कोरोना-जिला कांग्रेस कमेटी कबीरधाम के अध्यक्ष श्री नीलू चंद्रवंशी जी औऱ ज्यादा हुए सक्रिय,
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/04/IMG-20200424-WA0006.jpg)
सबका संदेश छत्तीसगढ़ कबीरधाम
कोरोना वायरस जैसे महामारी से नीपटने के लिए जिला कांग्रेस कमेटी कबीरधाम के अध्यक्ष श्री नीलू चंद्रवंशी जी औऱ ज्यादा हुए सक्रिय, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी, केबिनेट मंत्री माननीय अकबर भाई, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय मोहन मरकाम जी एवँ कबीरधाम जिला के प्रभारी श्री थानेश्वर पाटिला जी के निर्देश पर कबीरधाम जिले से लगे MP के डिंडोरी जिले के करंजिया ब्लाक में कोरोना वायरस पॉजिटिव केस मिलने के बाद कबीरधाम जीले के वनांचल क्षेत्र भेलकी, तेलियापानी धोबे, रुख्मीदादर एवँ सिन्दूरखार के लोग ने डर के जिला अध्यक्ष नीलू चंद्रवंशी जी को फोन करके अपनी समस्याए बताये कि करंजिया में कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद हम वनांचल के लोग डरे हुए हैं आप आइये और डिंडौरी जिला से लगे सभी बॉर्डर को सील करवाइये का समस्या बताया।
जिला अध्यक्ष नीलू चंद्रवंशी जी ने दिनांक 22/04/2020 को पंडरिया विधानसभा के विधायक श्री मति ममता चंद्राकर जी, श्री मनोज चंद्राकर जी के साथ मे कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी से कबीरधाम जिले के लिए गठित कमेटी के सदस्य श्री आकाश केशरवानी जी जिला अध्यक्ष यूथ कांग्रेस , श्रीमती सावित्री साहू जी जिला अध्यक्ष महिला कांग्रेस, श्री मुकेश झरिया जी जिला अध्यक्ष सेवा दल और ब्लाक कांग्रेस कमेटी पंडरिया के अध्यक्ष श्री कौशल चंद्राकर जी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री ललित धुर्वे जी, यूथ कांग्रेस पंडरिया के अध्यक्ष श्री रमेश धुर्वे जी, ग्राम पंचायत कुई के सरपंच श्री साधु कोठारी जी, कुई सेक्टर प्रभारी श्री परशु माठले जी, मजदूर कामगार संगठन के जिला अध्यक्ष श्री अशोक वैष्णव जी, श्री संतोष पनरिया जी श्री गणेश राज जी कुकदूर थाना के टी आई श्री नेताम जी श्री वीरू चंद्राकर जी श्री राकेश चंद्राकर जी ने कुकदूर वनांचल के MP बॉर्डर का दौरा कर सभी बॉर्डर को सील कराया गया औऱ वनांचल के लोगों से मेल मुलाकात कर आदिवासी बैगाओं के हालचाल की जानकारी ली बॉर्डर में बसे बदनाचुआ , भेलकी, तेलियापानी धोबे के लोगों ने विधायक जी एवँ जिला अध्यक्ष जी को बताया कि डिंडौरी जिले के करंजिया हमारे ग्राम से 30 किलोमीटर दूरी हैं और हमारे ग्राम से लगे हुये ग्राम कांदाटोला जोकि डिंडौरी जिले मे आता हैं के लोगों का करंजिया बैंक में आना जाना है औऱ करंजिया से साग भाजी लेके आते हैं औऱ करंजिया के सब्जी बेचने वाले को कोरोना पॉजिटिव पाया गया हैं और कांदा टोला के लोग हमारे ग्राम भेलकी में पीने का पानी ले जाने आते हैं इसलिए हम ग्राम भेलकी, बदना छुआ के लोग डरे हुए हैं कि हमारे यहाँ भी कोरोना दस्तक़ न देदे इसलिए विधायक एवँ जिला अध्यक्ष जी से निवेदन किया कि MP से लगे सभी बॉर्डर की सील कर दीजिए, तब विधायक ममता चंद्राकर जी एवँ जिला अध्यक्ष नीलू चंद्रवंशी जी ने कैबिनेट मंत्री माननीय अकवर भाई जी के संज्ञान में ला करके सभी बॉर्डर को सील कराये गए और बॉर्डर की निगरानी करने के लिए कांग्रेस पार्टी के बूथ प्रभारी, सेक्टर प्रभारी एवँ जोन प्रभारी को जिला अध्यक्ष जी ने जिम्मेदारी दिया गया और बॉर्डर को सुरक्षित रखने की निर्देश दिया ताकि कोरोना वायरस महामारी को MP से हमारे जिले में आने से रोका जा सके।
एजेंसी व समाचार हेतु 9425569117