लॉकडाउन में घर पर थे लोग, तभी लाउड स्पीकर से आई आवाज— आमी ममता बनर्जी – People were at home in lockdown, then the voice from the loud speaker- Aami Mamta Banerjee | nation – News in Hindi
पश्चिम बंगाल में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 456 हो चुकी है.
पिछले दिनों केंद्र सरकार की ओर से पश्चिम बंगाल में भेजी गई जांच टीम को लेकर ममता बनर्जी और केंद्र सरकार के बीच तकरार देखने को मिली थी.
लॉकडाउन (Lockdown) के सन्नाटे के बीच आवाज आती है, ‘आमी ममता बनर्जी (मैं ममता बनर्जी हूं)’. मैं आपके पास, आप लोगों से मिलने आई हूं. लेकिन मैं कार से नीचे नहीं उतर सकती इसके लिए मुझे क्षमा करें. एसयूवी के अंदर से ही पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) लोगों से बात करते हुए कहती हैं कि आप सभी घर के अंदर ही रहें और स्वस्थ रहें.
सीएम ममता बनर्जी ने बताया कैसे करें सोशल डिस्टेंसिंग (फाइल फोटो)
इस दौरान ममता बनर्जी के एक हाथ में माइक दिखाई देता है. वह जब लोगों तक अपनी बात पहुंचा रही होती हैं तब उन्होंने अपने चेहरे पर सफेद मास्क लगाया होता है. वह लोगों से कहती है कि लॉकडान चल रहा है. आपकी दुकानें बंद हैं. आपके पास कोई काम नहीं हैं लेकिन आप सभी हमारे साथ सहयोग कर रहे हैं. कृपया कुछ और दिनों के लिए इस कष्ट को और सहन कर लीजिए, जब तक कि हम कोरोना को हरा नहीं देते. लोगों से विनती करते हुए ममता बनर्जी कहती है ये सब केवल आपके सहयोग से संभव होगा. सरकार आपके साथ है.ममता बनर्जी और केंद्र सरकार में हुआ था टकराव
ममता बनर्जी अपने राज्य के लोगों का लॉकडाउन का पालन सिखाने के लिए अब खुद सड़क पर उतर आई हैं. पिछले दिनों केंद्र सरकार की ओर से पश्चिम बंगाल में भेजी गई जांच टीम को लेकर ममता बनर्जी और केंद्र सरकार के बीच तकरार देखने को मिली थी. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि रोजाना यह अफवाह फैलाई जा रही है कि बंगाल में कोविड-19 के लिए केवल कुछ नमूने ही जांचे जा रहे हैं. यह पूरी तरह झूठ है. बंगाल को खराब किट भेजी गई जिन्हें अब वापस ले लिया गया है. हमें पर्याप्त जांच किट भी नहीं मिलीं.
इसे भी पढ़ें :-