देश दुनिया

गुजरात के कोरोना से ठीक हुए 40 मुस्लिम मरीज दान करेंगे प्लाजमा – 40 Muslim patients recovering from Corona in Gujarat will donate Plasma | nation – News in Hindi

गुजरात के कोरोना से ठीक हुए 40 मुस्लिम मरीज दान करेंगे प्लाजमा

केंद्र सरकार ने गुजरात में दी प्लाज्मा थैरेपी को मंजूरी

Gujarat: कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण से ठीक हुए करीब 40 मुस्लिम मरीज अपना प्लाज्मा दान देंगे. इनके प्लाजमा से करीब 100 कोरोना मरीज का इलाज हो सकेगा.

अहमदाबाद. गुजरात (Gujarat) के वडोदरा में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण से ठीक हुए करीब 40 मुस्लिम मरीज गुरुवार को अन्य मरीज के उपचार के लिए अपना प्लाज्मा दान देने के लिए तैयार हो गए. इनके प्लाजमा से करीब 100 कोरोना मरीज का इलाज हो सकेगा. केंद्र सरकार ने गुजरात में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए हाल ही में प्लाज्मा थैरेपी (Plasma Therapy) का इस्तेमाल करने की अनुमति दी है. प्लाज्मा थैरेपी से बेहद गंभीर मरीजों की रोग प्रतिरोधक क्षमता (Immunity) को बढ़ाया जाता है.

44 मुस्लिम का लिया जाएगा प्लाज्मा
मुस्लिम समुदाय के एक नेता जुबेर गोपलानी ने बुधवार को बताया कि लगातार दो बार कोरोना जांच में नेगेटिव आने के बाद 44 मुस्लिम मरीजों को छोड़ दिया गया. इन सभी में बीमारी के लक्षण नहीं थे और ये संक्रमण के शुरुआती दौर में थे. देखरेख और बेहतर खान-पान के बाद इनमे अब संक्रमण नहीं है. साथ ही इनके शरीर में कोरोना से लड़ने वाले एंटीबॉडीज मौजूद हैं.

वडोदरा कोविड-19 सेंटर के इंचार्ज विनोद राव ने बताया, हमने इनमें दूसरे साथियों की जान बचाने के लिए प्लाज्मा दान करने की मांग की थी जिसे 40 से अधिक मरीजों ने मान लिया है. स्वास्थ्य कर्मियों को इसकी जानकारी दे दी गई है. बहुत जल्द इनका प्लाज्मा लेने की प्रकिया शुरू की जाएगी.तबलीगी जमात के लोगों ने भी जताई दान की इच्छा
इधर तमिलनाडु में भी कोरोना से ठीक होने वाले तबलीगी जमात के सदस्यों ने प्लाज्मा का दान करने की इच्छा जताई है. उन्होंने इस काम के अस्पताल और जिला प्रशासन से संपर्क किया है. दिल्ली से तमिलनाडु लौटे जमात के करीब 42 लोगों ने ठीक होने के बाद मरीजों को मदद करने का फैसला किया है.

कोयंबटूर के ईएसआई अस्पताल से रविवार डिस्चार्ज होने वाले त्रिरुप्पुर के कारोबारी मोहम्मद अब्बास ने बताया, मैंने जिला प्रशासन और अस्पताल के दीं से मिलकर कहा है कि प्लाज्मा के लिए करूरुँत पड़ने पर मुझसे संपर्क कर सकते हैं. अब्बास के मुताबिक़ उन्होंने जमात के एनी सदस्यों से बात की है.

ये भी पढ़ें: गुजरात: सेना के 3 कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव, ATM से संक्रमित होने का शक

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 24, 2020, 7:17 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button