देश दुनिया

कोरोना संकट के कारण तीनों सेनाओं को रक्षा सौदे रोकने के आदेश, राफेल डील पर असर | defence department orders indian army to hold all deals amid of covid 19 s400 rafale | nation – News in Hindi

कोरोना संकट के कारण तीनों सेनाओं को रक्षा सौदे रोकने के आदेश, राफेल डील पर असर

कोरोना संकट का असर रक्षा सौदों पर पड़ रहा है.

कोरोना संकट (Coronavirus) के कारण बजट में कटौती होने के कारण मंत्रालय ने लिया ये फैसला. फ्रांस से 36 राफेल (Rafale) विमान की खरीद पर भी पड़ेगा असर.

नई दिल्‍ली. देश-दुनिया में कहर बरपा रहे कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) का असर अब भारतीय सेना (Indian Army) के तीनों अंगों पर भी पड़ने लगा है. कोविड 19 संकट (Covid 19) के कारण तीनों अंगों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने सभी रक्षा सौदों पर इस समय रोक लगा दें. ऐसा तब तक जारी रहेगा तब तक देश में कोविड 19 संकट छाया रहेगा. रक्षा मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि ये कदम कोविड 19 संकट के कारण बजट में कटौती को देखते हुए उठाया गया है. इसका सीधा असर फ्रांस से 36 राफेल लड़ाकू विमानों की खरीद पर पड़ेगा.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक थल सेना, वायुसेना और नौसेना इस समय विभिन्‍न स्‍तरों पर रक्षा सौदे कर रहे हैं. ये इस समय वि‍भिन्‍न चरणों में है. वायुसेना इस समय फ्रांस से 36 लड़ाकू विमान खरीद के लिए पेमेंट करने की प्रक्रिया में है. वहीं रूस से एस-400 डिफेंस सिस्‍टम की भी खरीद के लिए पेमेंट प्रक्रिया चल रही है.

थल सेना और नौसेना भी प्रभावित
भारतीय थल सेना इस समय अमेरिका और रूस समेत अन्‍य देशों से टैंक, तोप और असॉल्‍ट राइफल की खरीद प्रक्रिया में है. वहीं भारतीय नौसेना ने अमेरिका से 24 मल्‍टीरोल हेलीकॉप्‍टर की खरीद के लिए डील साइन की है. बता दें कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण से लड़ने के लिए सरकार अधिक खर्च कर रही है.व्यापक कदम उठाए गए
बता दें क‍ि 19 अप्रैल को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि मानवता के समक्ष संकट पैदा कर रही कोरोना वायरस की महामारी के खिलाफ लड़ाई सबसे बड़ा अदृश्य युद्ध है और देश के सभी अंगों के बीच उत्कृष्ट समन्वय के साथ भारत इस विषाणु का सामना कर रहा है. उन्होंने कहा कि सशस्त्र बल और सैन्य साजो-सामान कोरोना वायरस से पर्याप्त रूप से सुरक्षित हैं.

राजनाथ सिंह ने कहा था कि सेना के तीनों अंगों और उनके सामरिक साजो-सामान को घातक संक्रमण से बचाने के लिए व्यापक कदम उठाए गए हैं और उन्हें सीमाओं पर चुनौती सहित किसी भी संभावित खतरे से निपटने के लिए तैयार रखा गया है.

यह भी पढ़ें:- COVID-19: दिल्ली से पहली अच्छी खबर- मरीजों की संख्या तो बढ़ी, लेकिन…

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 23, 2020, 4:14 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button