BSNL ग्राहकों को लॉकडाउन में मिली खुशखबरी! 5 मई तक बढ़ाई अपने प्रीपेड प्लान्स की Validity – BSNL extends prepaid plan validity up to May 5 2020 reliance jio airtel | tech – News in Hindi
BSNL ने बढ़ाई वैलिडिटी
सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL ने भी प्रीपेड प्लान्स की वैलिडिटी (Prepaid Plans Validity) बढ़ाने की घोषणा कर दी है. बाकी कंपनियां जहां 3 मई तक की एक्सटेंडेड वैलिडिटी ऑफर कर रही है, वहीं, बीएसएनएल अपने प्रीपेड यूजर्स को 5 मई 2020 तक का वैलिडिटी एक्सटेंशन दे रहा है.
इस हेल्पलाइन नंबर सें कराएं रिचार्ज
कंपनी चाहती है कि कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते उसके यूजर्स को नंबर ऐक्टिवेट रखने और रिचार्ज कराने के लिए परेशान न होना पड़े. इसीलिए बीएसएनएल ने प्रीपेड प्लान्स की वैलिडिटी को एक्सटेंड करने के साथ ही टोल-फ्री रिचार्ज हेल्पलाइन की भी शुरूआत की है. इस हेल्पलाइन के जरिए यूजर्स आसानी से बीएसएनएल प्रीपेड नंबर को रिचार्ज करा सकेंगे.
ये भी पढ़ें: FACT CHECK: क्या दूरसंचार विभाग मोबाइल यूजर को 3 मई तक दे रहा फ्री इंटरनेट?इस टोल-फ्री नंबर पर करें कॉल
हेल्पलाइन के जरिए रिचार्ज कराने के लिए टोल-फ्री नंबर 5670099 पर कॉल करना होगा. इस नंबर पर कॉल कर यूजर घर बैठे अपने बीएसएनएल के प्रीपेड नंबर को रिचार्ज करा सकेंगे. कंपनी ने कहा कि हेल्पलाइन नंबर उन यूजर्स के लिए काफी मददगार साबित होगा जो रिचार्ज के लिए डिजिटल प्लैटफॉर्म्स का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं.
ये हैं रिचार्ज के लिए 2 ऑप्शन
यह टोल-फ्री नंबर नॉर्थ और वेस्ट जोन में पहले से उपलब्ध है. साउथ और ईस्ट जोन में यह 22 अप्रैल 2020 से काम करना शुरू कर देगा. चोल-फ्री नंबर दो सेवाएं- ‘घर बैठे रिचार्ज’ और ‘अपनों की मदद से रिचार्ज’ ऑफर कर रहा है. ‘घर बैठे रिचार्ज’ में सब्सक्राइबर रिचार्ज रीक्वेस्ट रजिस्टर कर सकते हैं और इसके बाद बीएसएनएल का एग्जिक्यूटिव सब्सक्राइबर के प्रीपेड नंबर को रिचार्ज करा सकते हैं. वहीं, अपनों की मदद से रिचार्ज में यूजर अपने नंबर को रिचार्ज कराने के लिए किसी दोस्त या परिवार के सदस्य से रिक्वेस्ट कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: लॉकडाउन के दौरान खुलेंगी मोबाइल रिचार्ज की दुकानें, ये भी सुविधाएं उपलब्ध
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मोबाइल-टेक से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 23, 2020, 6:13 PM IST