Uncategorized

बाड़मेर में बजाज फाइनेंस सरकारी नियमों का कर रहे उल्लंघन

लालाराम प्रजापत की राजस्थान से 

बाड़मेर में बजाज फाइनेंस सरकारी नियमों का कर रहे उल्लंघन..!!

देश मे लॉकडाउन होने के बाद बजाज फाइनेंस सरकारी नियमों को धत्ता बताकर आम जनता से मासिक किश्त वसूल रहे हैं

लॉकडाउन होने पर केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार ने “सभी कमर्शियल बैंक(क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, छोटे फाइनेंशियल बैंक और स्थानीय क्षेत्र के बैंक सहित) सहकारी बैंक, वित्तीय संस्थान और एनबीएफसी(हाउसिंग फाइनेंस कंपनी और माइक्रो-फाइनेंस संस्थान सहित) को 1 मार्च से लेकर तीन महीने तक बकाया सभी कर्जों के सम्बंध में किस्तों के भुगतान पर तीन महीने की मोहलत देने के आदेश जारी किए हैं

लेकिन बाड़मेर ब्रांच के बजाज फाइनेंस इन नियमों की पालना नहीं करते हुए लगातार गरीब लोगों को फोन पर धमकियां देकर मासिक किश्ते वसूल रहे हैं

बाड़मेर बजाज फाइनेंस की ऑफिस शहर के रॉय कॉलोनी रोड़ पर स्थित है लोकडाउन के चलते यह ऑफिस बन्द है फिर भी इनके एजेंट बाड़मेर प्रशासन से छुप कर गरीब लोगों से किश्ते वसूल रहे हैं

इस फाइनेंस के एजेंट लोगों को फोन करके अलग-अलग जगह बता कर वहां पर किश्ते ले रहे है।

खबरो व एजन्सी हेतु 9425569117

Related Articles

Back to top button