ट्रक-ट्रेलर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने की सीएम बघेल से की मांग

दुर्ग शमशेर
कहा लॉक डाउन के चलते चमरमरा गया व्यवसाय, किया जाये छह महीने का रोड टैक्स माफ
भिलाई। कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने घोषित लॉकडाउन के चलते ट्रांसपोर्ट व्यवसाय चरमरा सी गई है। गाडिय़ों का रोड टैक्स जमा करा पाने के प्रति सभी ट्रांसपोर्टरों में संशयजनक स्थिति बनी हुई है। इस स्थिति में ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर आगामी छह महीने का रोड टैक्स माफ करने का आग्रह किया गया है।
छत्तीसगढ़ के सम्त ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के प्रमुख संरक्षक इन्द्रजीत सिंह छोटू, प्रभुनाथ बैठा, हरेन्दर यादव, सीता सिंग एवं छत्तीसगढ़ ट्रक ट्रेलर एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष सुखचैन सिंह सुक्खा, बस्तर परिवहन संघ के अध्यक्ष मलकीत सिंह गेंदू, रायपुर-बस्तर परिवहन संघ के अध्यक्ष सुखदेव सिंह सिद्धू ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर छह माह तक का रोड टैक्स जमा करने का आग्रह किया है। इस पत्र की एक प्रतिनिधि प्रदेश के परिवहन मंत्री मो. अकबर को भी सौंपी गई है।
गाड़ी मालिकों के सामने अनेक दिक्कत
कोरोना वायरस को रोकने लॉकडाउन घोषित होते ही गाड़ी मालिकों के साथ अनेक तरह की दिक्कतें खड़ी हो गई है। हालांकि 20 अप्रैल से छोटे उद्योग और ट्रांसपोर्ट को चालू करने का आदेश केन्द्र व राज्य की सरकारों ने दिया है। लेकिन जब तक बड़े उद्योग शुरू नहीं हो जाते तब तक सभी गाडिय़ों का सड़क पर उतरना संभव नहीं है। सबसे अधिक परिवहन स्टील प्लांट, सीमेंंट प्लांट जैसे बड़े उद्योगों में होता है। इन प्लांटों से प्रतिदिन हजारों की संख्या में गाडियां माल की लोडिंग और अनलोडिंग करती है। लेकिन ऐसे प्लांट के बंंद रहने से ट्रासपोर्टरों की हजारो गाडिय़ां खड़ी है। जिससे रोड टैक्स देने में परेशानी होगी।