कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में शामिल हुए मोतीलाल वोरा

दुर्ग शमशेर
कहा विषम परिस्थिति से ल?ने राज्यों को मिले आर्थिक पैकेज
दुर्ग। कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी ने कोरोना संकट के मुद्दे पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक ली जिसमे वरिष्ठ महामंत्री मोतीलाल वोरा भी शामिल हुए। राष्ट्रीय महामंत्री वोरा ने कहा कि देश इस समय विषम परिस्थितियों से जूझ रहा है जिसमें कांग्रेस पार्टी सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नेतृत्व में सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभा रही है। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जरूरी वस्तुएं जैसे पीपीई किट, मास्क, सेनेटाइजर, वेंटिलेटर, टेस्टिंग किट आदि को जीएसटी फ्री करवाने के लिए मांग तेज करने की आवश्यकता है जिससे कम कीमत पर कोरोना से निपटने संसाधन उपलब्ध हो सके। उन्होंने कांग्रेस शासित राज्यों के लिए आर्थिक पैकेज उपलब्ध करवाने की मांग करने का भी सुझाव दिया।