अमरिंदर सिंह ने सोनिया से कहा- मरीज देर से अस्पताल पहुंचे, इसलिए राज्य में मृत्यु दर ज्यादा | COVID 19 Amarinder singh told Sonia gandhi Punjab ordered a detailed investigation into deaths due to corona virus | nation – News in Hindi
अमरिंदर ने सोनिया से कहा, पंजाब ने कोरोना वायरस से हुई मौतों की विस्तृत जांच करने का आदेश दिया
अमरिंदर सिंह (Amrinder Singh) ने सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से कहा कि सरकार एक विशेषज्ञ पैनल के मार्गदर्शन में महामारी रोकथाम के उपायों को भी मजबूत कर रही है. राज्य में इस बीमारी से अबतक 16 लोगों की मौत हुई है.
पंजाब में अब तक कोरोना से 16 की मौत
उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए कांग्रेस अध्यक्ष से कहा कि सरकार एक विशेषज्ञ पैनल के मार्गदर्शन में महामारी रोकथाम के उपायों को भी मजबूत कर रही है. राज्य में इस बीमारी से अबतक 16 लोगों की मौत हुई है. एक बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में मृत्यु दर इसलिए भी ज्यादा है, क्योंकि जिन मरीजों की मौत हुई उनमें से अधिकतर पहले से किसी बीमारी से पीड़ित थे और मरीज देर से अस्पताल पहुंचे.
पंजाब की तुलना गुजरात और केरल से करनी चाहिएमुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब की तुलना केरल और गुजरात से की जानी चाहिये, जहां एनआरआई की ज्यादा आबादी है. उन्होंने कहा कि पंजाब गुजरात से ज्यादा बेहतर कर रहा है और 10 लाख की आबादी पर मामलों को देखें तो संख्या केरल से भी कम है (पंजाब में 10 लाख पर नौ लोग संक्रमित हैं जबकि केरल में यह आंकड़ा 12 है.
पंजाब में दो की हालत गंभीर, 53 लोग ठीक हुए
मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब में फिलहाल 257 संक्रमित मामलें हैं, जिनमें से 16 की मौत हुई है. वहीं दो की हालत गंभीर है और 53 लोग ठीक हो गए हैं. सिंह ने पार्टी नेतृत्व को सूचित किया कि राज्य सरकार को कोविड-19 संकट से निपटने के लिए पीजीआईएमईआर के पूर्व निदेशक के के तलवार सहित विशेषज्ञों के एक समूह द्वारा निर्देशित किया जा रहा था.
मुख्यमंत्री ने संक्रमण को प्रभावी तरीके से नियंत्रित करने के लिए एसबीएस नगर का भी उदाहरण दिया जिसके लिए केंद्र और मीडिया ने तारीफ की. उन्होंने दावा किया कि एसबीएस नगर देश में चिन्हित किए गए शुरुआती हॉटस्पॉट में से एक था और अब सभी 18 मरीज ठीक हो गए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.
जर्मनी से लौटे एक बुजुर्ग की मौत
एसबीएस नगर में एक व्यक्ति की मौत हुई है. जर्मनी से लौटे 70 साल के बुजुर्ग की पिछले महीने संक्रमण की वजह से जान चली गई थी. उन्होंने बताया कि फिरोजपुर, फजिल्का और बठिंडा जिलों में कोरोना वायरस का कोई भी मामला नहीं आया है और यह ग्रीन जोन में हैं.
सिंह ने बताया कि अब तक 7,887 परीक्षण किए गए हैं. उन्होंने बताया कि राज्य में हर 10 लाख लोगों पर 248 की जांच की जा रही है जो राष्ट्रीय औसत से थोड़ा कम है. देश में औसतन हर 10 लाख पर 309 लोगों की जांच हो रही है.
ये भी पढ़ें:
बिजली और किताब की दुकान समेत MHA ने इन क्षेत्रों में दी रियायत, देखें लिस्ट
COVID-19: दिल्ली के जहांगीरपुरी के H ब्लॉक में मिले 42 कोरोना पॉजिटिव
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 23, 2020, 7:16 PM IST