देश दुनिया

भाजपा का कांग्रेस पर पलटवार, कहा-ओछी राजनीति बंद कर कोरोना वायरस से लड़ने में सरकार का साथ दे | Stop cheap politics join hands with govt in fighting coronavirus BJP to Congress | nation – News in Hindi

भाजपा का कांग्रेस पर पलटवार, कहा-ओछी राजनीति बंद कर कोरोना वायरस से लड़ने में सरकार का साथ दे

भाजपा नेता ने दावा किया कि विपक्षी दल उसी मुद्दे को उठाता है जो मुद्दे देश पर अकसर हमला करने वाले उठाते हैं.

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javdekar) ने कांग्रेस कार्य समिति (Congress Working Committee) की आलोचना करते हुए कहा कि वह काम नहीं करती बल्कि जो लोग काम करते हैं उनकी आलोचना करती है.

नई दिल्ली. समाज में जानबूझकर विभेद पैदा करने का प्रयास करने के आरोप लगाते हुए भाजपा (BJP) ने गुरुवार को विपक्षी दल से कहा कि वह “घटिया और ओछी राजनीति” नहीं करे बल्कि कोरोना वायरस (Coronavirus) से लड़ने में केंद्र सरकार (Central Government) का साथ दे. भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javdekar) ने कहा कि कांग्रेस खुद के “निहित स्वार्थों” के लिए सरकार के कार्यों में बाधा डालने का प्रयास कर रही है जबकि लोग महामारी से लड़ने में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) का सहयोग कर रहे हैं.

‘काम करने वालों की आलोचना करती है कांग्रेस कार्यसमिति’
जावड़ेकर ने कांग्रेस कार्य समिति (Congress Working Committee) की आलोचना करते हुए कहा कि वह काम नहीं करती बल्कि जो लोग काम करते हैं उनकी आलोचना करती है. कांग्रेस कार्य समिति विपक्षी दल का निर्णय लेने वाला शीर्ष निकाय है जिसकी बैठक आज हुई. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Congress President Sonia Gandhi) द्वारा सरकार पर हमले को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए जावड़ेकर ने कहा, “कांग्रेस जानबूझकर समाज में विभेद पैदा करने का प्रयास कर रही है. इन विभेदों से समाज को नुकसान होता है. हम इन बयानों की निंदा करते हैं.”

कांग्रेस ने कहा घृणा फैला रही भाजपागांधी ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह देश में “सांप्रदायिक पूर्वाग्रह और घृणा का वायरस फैला रही है” जिससे सामाजिक सौहार्द को “काफी नुकसान” पहुंचा है. सीडब्ल्यूसी बैठक को संबोधित करते हुए गांधी ने कहा कि इससे हर भारतीय को चिंतित होना चाहिए और इस क्षति को पूरा करने में उनकी पार्टी को कड़ी मेहनत करनी होगी.

‘विभाजन पैदा करने की कोशिश कर रही कांग्रेस’
इस पर पलटवार करते हुए जावड़ेकर ने कहा कि देश कोविड-19 (Covid-19) से जूझ रहा है लेकिन कांग्रेस नेताओं को अपनी पार्टी के “निहित स्वार्थों” की चिंता है और वे समाज में विभाजन पैदा करने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा, “हमारा पहला उद्देश्य कोरोना वायरस से एकजुट होकर लड़ना होना चाहिए. इसलिए मैं एक बार फिर कांग्रेस से अपील करता हूं कि वह ओछी राजनीति, घटिया राजनीति नहीं करे.” उन्होंने कहा कि कांग्रेस जानबूझकर ऐसे मुद्दे उठाती है जिनका वास्तविकता से कोई लेना-देना नहीं है.

भाजपा नेता ने दावा किया कि विपक्षी दल उसी मुद्दे को उठाता है जो मुद्दे देश पर अकसर हमला करने वाले उठाते हैं.

ये भी पढ़ें-
कैप्‍टन अमरिंदर ने सोनिया से कहा- कोरोना से हुई मौतों की जांच का दिया है आदेश

भारत की अर्थव्यवस्था पर गहराया संकट, 40 साल में पहली बार मंदी का खतरा: रिपोर्ट

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 23, 2020, 8:38 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button