india study the immigration suspension order of United states | ट्रंप ने अमेरिका में आव्रजन को किया अस्थाई रूप से निलंबित, भारत कर रहा आदेश का अध्ययन | nation – News in Hindi
डोनाल्ड ट्रंप ने अस्थाई रूप से निलंबित किया है आव्रजन.
अमेरिकी राष्ट्रपति के शासकीय आदेश में कहा गया है कि आव्रजन को अस्थायी रूप से निलंबित किये जाने से उन लोगों पर प्रभाव पड़ेगा, जो रोजगार के लिये अमेरिका (United States) में कानूनन प्रवेश करना चाहते हैं.
एक सूत्र ने बताया, ‘दोनों देशों की जनता के स्तर पर संपर्क, दोनों देशों के बीच संबंध की आधारशिला है और हमें उम्मीद है कि यह जारी रहेगा.’ बहरहाल, यह अभी पता नहीं चल पाया है कि कितनी संख्या में भारतीय इस आदेश से प्रभावित हो सकते हैं. इस आदेश का उन लोगों पर प्रभाव पड़ने की संभावना है जो अमेरिका में स्थायी निवास के लिये आवेदन दे रहे हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति के शासकीय आदेश में कहा गया है कि आव्रजन को अस्थायी रूप से निलंबित किये जाने से उन लोगों पर प्रभाव पड़ेगा, जो रोजगार के लिये अमेरिका में कानूनन प्रवेश करना चाहते हैं. हालांकि, इसका प्रभाव उन लोगों पर नहीं पड़ेगा जो पहले से वहां रह रहे हैं.
ट्रंप ने बुधवार को कहा, ‘हमारे महान अमेरिकी कामगारों का संरक्षण करने की खातिर मैंने अभी-अभी एक शासकीय आदेश पर हस्ताक्षर किया है जो अमेरिका में आव्रजन को अस्थायी रूप से निलंबित करता है.’आदेश के मुताबिक चिकित्सक और नर्स के रूप में काम करने के लिये आना चाह रहे लोगों और निवेशकों को पाबंदियों से छूट मिलेगी. व्हाइट हाउस ने इस कदम को अस्थायी रोक बताया है जिसकी मौजूदा संकट मांग करती है और जिसका सामना अमेरिका कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर कर रहा है.
व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा, ‘यह रोक 60 दिनों के लिये प्रभावी रहेगी और ट्रंप प्रशासन श्रम बाजार की निगरानी जारी रखेगा, ताकि जरूरत पड़ने पर इस उदघोषणा में संशोधन या इसकी अवधि में विस्तार की जा सके.’ उल्लेखनीय है कि अमेरिकी नागरिकता एवं आव्रजन सेवा (यूएससीआईएस) ने 2019 में अमेरिका में 5,77,000 लोगों को वैध तरीके से स्थायी निवास की अनुमति दी.
यह भी पढ़ें: MP के 4 शहरों में 3 मई के बाद भी बढ़ सकता है LOCKDOWN, सरकार ने दिए संकेत
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 23, 2020, 10:39 PM IST