दिल्ली सरकार LNJP अस्पताल की घटना की जांच कराए: महिला आयोग – Delhi government should investigate LNJP hospital incident Women Commission | delhi-ncr – News in Hindi
महिला आयोग ने दिल्ली सरकार से LNJP अस्पताल की घटना की जांच कराने को कहा है. (फाइल फोटो)
राष्ट्रीय महिला आयोग (National Commission for Women) ने दिल्ली सरकार (Delhi Government) से कहा है कि वह लोक नायक जयप्रकाश नारायण (LNJP) अस्पताल के पृथक-वास संबंधी वार्ड में एक महिला चिकित्साकर्मी के साथ हुई कथित तौर पर धक्कामुक्की की घटना की जांच कराए.
महिला आयोग ने दिल्ली के मुख्य सचिव को लिखा पत्र
महिला आयोग ने दिल्ली के मुख्य सचिव विजय देव को लिखे पत्र में कहा है कि मामले की तत्काल जांच की जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि भविष्य में ऐसी घटनाएं नहीं हों. आयोग ने इस पत्र की एक प्रति एलएनजेपी अस्पताल के निदेशक को भी भेजी है.
LNJP की किचन बंद!दिल्ली के लोक नायक अस्पताल के मेस की डायटीशियन भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. जिसके बाद से LNJP अस्पताल की किचन को अस्थायी तौर पर तब तक के लिए बंद कर दिया गया है जब तक कि मेस स्टाफ, जिसे quarantine किया गया है, उनकी रिपोर्ट्स नहीं आ जाती. फिलहाल खाने की व्यवस्था अस्पताल में दो मौजूदा कैंटीन और TataSky के सौजन्य से दिए जा रहे फूड सप्लाई के ज़रिए की जा रही है.
ये दिशा-निर्देश जारी किए
कोरोना के इलाज में लगे दिल्ली के सबसे बड़े अस्पताल लोक नायक अस्पताल में मरीजों की लगातार आ रही शिकायतों के बाद अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर ने ये दिशा-निर्देश जारी किए हैं-
- कोरोना वार्ड में तीन राउंड अनिवार्य किए गए
पहला राउंड फ्लोर इंचार्ज की देखरेख में सुबह 9:00 से 11:00 बजे तक सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर लगाएंगे. दूसरा राउंड दोपहर 3:00 से शाम 5:00 बजे तक नर्स के साथ जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर लगाएंगे. तीसरा राउंड रात को 8:00 से 10:00 बजे के बीच में नर्स के साथ जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर लगाएंगे.
- रेजिडेंट डॉक्टर्स, खाना, सफाई, स्टाफ के बिहैवियर का फीडबैक भी लेंगे.
- हर मरीज का मोबाइल नंबर पास रखना होगा, एक-एक रिश्तेदार का भी नंबर रखना होगा.
- एमडी और एएमएस मरीजों को रैंडम कॉल करके भी फीडबैक मांगेंगे.
- लोक नायक अस्पताल में ग्रिवेंस सेल भी बनाया गया है, जहां शिकायत दर्ज कराई जा सकेगी.
- खाने की मैनेजमेंट की जिम्मेदारी मेडिकल ऑफिसर इन चार्ज ऑफ हॉस्पिटैलिटी की होगी
- अस्पताल का कोई स्टाफ अगर कोरोना वायरस पॉजिटिव हो जाए तो उसका इलाज LNJP में ही होगा.
- एचओडी की जिम्मेदारी होगी कि कोई भी सीनियर या जिनियर रेजिडेंट डॉक्टर इस्तीफा न दें, उन्हें मोटिवेट करते रहें.
- मिनिमम रिक्वॉयर्ड स्टाफ को ही ड्यूटी पर बुलाया जाएगा.
- जो डॉक्टर कोविड-19 संक्रमितों का इलाज करने के लिए अस्पताल ज्वाइन करना चाहते हैं, उनका अप्वाइंटमेंट उसी दिन कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें –
COVID-19: दिल्ली में जारी है कोरोना का कहर, जहांगीरपुरी के एक ब्लॉक में मिले 42 पॉजिटिव केस
कोरोना वारियर्स के लिए लम्बे वक्त तक वजनी ‘सुरक्षा कवच’ धारण करना आसान नहीं