जिले के थाना प्रभारीयों को रक्षा टीम गठित करने के निर्देश दिए
सबका संदेस न्यूज छत्तीसगढ़ रतनपुर- बिलासपुर एसपी अभिषेक मीणा ने महिलाओं और बालिकाओं में सुरक्षा की भावना उत्पन्न करने के लिए जिले के थाना प्रभारीयों को रक्षा टीम गठित करने के निर्देश दिए। इस पर थाना प्रभारी ने नगर की महिलाओं को इस बारे में जानकारी देते हुए रक्षा टीम गठित किया। उन्होंने बताया टीम के सदस्य स्कूल, कॉलेज में जाकर महिला, बालिकाओं से चर्चा कर उनकी समस्या की जानकारी लेंगे। इसके साथ ही उन्हें अपना फोन नंबर भी देंगे जिससे किसी प्रकार की सूचना पर टीम पहुंचेगी।
जानकारी के अनुसार बिलासपुर एसपी अभिषेक मीणा ने जिले के सभी थाने को रक्षा टीम गठित करने का निर्देश जारी किया है। इसके तहत रतनपुर में एक महिला रक्षा टीम गठित की गई है। इसमें बताया गया प्रत्येक रक्षा टीम की प्रभारी थाने की एक महिला स्टाफ होगी। जो कि टीम के साथ अपने क्षेत्र के सभी स्कूल, कॉलेज व संस्थाओं में जाएंगी तथा वहां की महिलाओं व छात्राओं को जागरुक करने के साथ ही उन्हें अपना और थाना का मोबाइल नंबर देंगी। वहीं रक्षा टीम फोन पर प्राप्त सूचना और शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई कर उन्हें सहायता उपलब्ध कराई जाएगी ।इसके साथ ऐसे स्थान जहां छेड़छाड़ की संभावना है वहां पेट्रोलिंग करेगी। टीम को एक रजिस्टर प्रदान कर दो तीन बाइक उपलब्ध कराई गई है। इस टीम के काम की एसपी स्वयं समीक्षा करेंगे। पूर्व में पूरे जिले में एक रक्षा टीम थी, अब थाना स्तर पर गठन किए जाने से नगर के साथ आसपास ग्रामीण अंचल की महिलाओं को भी सहायता मिलेगी ।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117