India rejects OIC allegation of torturing muslims | OIC ने मुसलमानों के उत्पीड़न के लगाए गलत आरोप, भारत दिया करारा जवाब | nation – News in Hindi
भारत ने खारिज किए आरोप.
सरकार के सूत्रों ने कहा है कि ओआईसी (OIC) को कोरोना वायरस (coronavirus) के खिलाफ वैश्विक लड़ाई का संप्रदायीकरण नहीं करना चाहिए.
उन्होंने कहा कि ओआईसी का बयान ‘तथ्यात्मक रूप से गलत’ है जिसमें भारत में मुसलमानों के उत्पीड़न के आरोप लगाए गए हैं. उन्होंने कहा कि ओआईसी को कोरोना वायरस के खिलाफ वैश्विक लड़ाई का संप्रदायीकरण नहीं करना चाहिए.
सूत्रों ने कहा कि अरब देशों के साथ भारत के संबंधों को क्षति पहुंचाने का जानबूझकर प्रयास किया जा रहा है. भारत के कई हिस्सों में कोविड-19 का प्रसार करने के लिए मुसलमानों को जिम्मेदार ठहराए जाने के आरोपों के बाद विभिन्न अरब देशों के प्रमुख नागरिकों ने ट्विटर पर गुस्सा जाहिर किया.
दूसरी ओर पाकिस्तान ने भी इस संबंध में आरोप लगाए थे. भारत ने कोरोना वायरस महामारी की पृष्ठभूमि में देश में मुसमलमानों को निशाना बनाए जाने के पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के आरोपों को खारिज कर दिया था. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने दिल्ली में कहा कि पाकिस्तानी नेतृत्व के ‘बेतुके बयान’ उनके देश के आंतरिक मामलों को खराब तरीके से संभालने से ध्यान हटाने की कोशिश है.यह भी पढ़ें: बंगाल: निजी अस्पतालों में फ्री होगा कोरोना मरीजों का इलाज, सरकार उठाएगी खर्च
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 23, 2020, 10:08 PM IST