खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

गुस्साये कांग्रेसियों ने टीवी चैनल के संपादक अर्बन पर दुर्ग-भिलाई दर्जन भर एफआईआर

सोनिया और राहुल गांधी के खिलाफ की थी टिप्पणी
तुलसी साहू सहित ब्लॉक कांग्रेसियों ने थानों में की शिकायत
भिलाई । रिपब्लिक भारत टीवी के संपादक अर्णब गोस्वामी पर दुर्ग जिले के विभिन्न थानों में दर्जन भर अपराध कायम हुआ है। कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ चैनल द्वारा की गई टिप्पणी से कांग्रेस नेताओं में आक्रोश की स्थिति बनी हुई है। गोस्वामी के खिलाफ धर्म और नस्ल के आधार पर आपत्तिजनक टिप्पणी से नफरत का माहौल बनाने का आरोप लगाते हुए शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सहित अनेक नेताओं ने थानों में शिकायत दर्ज कराई है।
रिपब्लिक भारत टीवी के संपादक अर्णब गोस्वामी और उनके टीवी चैनल के खिलाफ दुर्ग जिले में 12 अलग-अलग एफआईआर दर्ज हुई है। बुधवार को भिलाई शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती तुलसी साहू ने भिलाई नगर व सुपेला थाने में जाकर अर्णब गोस्वामी के विरुद्ध लिखित में शिकायत की। इन शिकायतों के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया। इसी तरह की शिकायतें दुर्ग जिले के कुम्हारी, भिलाई-3, छावनी, खुर्सीपार, नंदिनी, पुलगांव, मोहन नगर एवं दुर्ग कोतवाली थाने में भी कांग्रेस नेताओं के दर्ज कराने के बाद एफआईआर हुआ है।
गौरतलब रहे कि रिपब्लिक भारत टीवी के संपादक अर्णब गोस्वामी ने अपने चैनल के एक डिबेट शो पूछता भारत में पालघर जिले में दो साधुओं की हुई हत्या के मामले में कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी का नाम लेकर तल्ख अंदाज में टिप्पणी की थी। मंगलवार को इस डिबेट का प्रसारण होते ही देश के साथ ही छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेताओं में आक्रोश पनपने लगा।
शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष तुलसी साहू ने कहा कि अर्णब गोस्वामी ने अपने चैनल के माध्यम से साधुओं की पालघर में हुई हत्या को लेकर सोनिया गांधी व राहुल गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। इस तरह की टिप्पणी से देश में दंगाा भड़क सकता है। इसमें पूरे देश में धार्मिक उन्मांद पैदा हुआ है। एक ओर देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है ऐसे में चैनल के जरिए नफरत का माहौल बनाया जाना कतई उचित नहीं है। इस मामले में अर्णब गोस्वामी और उनके टीवी चैनल के खिलाफ कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए।
इन धाराओं के तहत अपराध कायम
रिपब्लिक भारत टीवी के संपादक अर्णब गोस्वामी के खिलाफ कांग्रेस नेताओं की शिकायत के आधार पर आईपीसी 1860 की धारा 153 (ख) 188, 290 और 505 (1) के तहत अपराध कायम किया गया है। दुर्ग जिले के कुम्हारी, भिलाई-3, खुर्सीपार, छावनी, भिलाई नगर, नंदिनी, मोहन नगर, पुलगांव थाने में एक-एक तथा सुपेला व दुर्ग कोतवाली थाने में दो-दो अपराध कायम हुआ है।

Related Articles

Back to top button