COVID-19: दिल्ली में 128 नए मामले, कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 92 हुई – COVID-19 128 new cases number of andmentment zones exceeded 92 in Delhi | delhi-ncr – News in Hindi
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार को कोविड-19 के 128 नए मामले सामने आए. और इस वायरस के संक्रमण से 2 मौतें हुईं. दिल्ली में दो नए कंटेनमेंट जोन की पहचान की गई है. इससे दिल्ली में कंटेनमेंट जोनों की संख्या बढ़कर 92 हो गई है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार को कोविड-19 के 128 नए मामले सामने आए. और इस वायरस के संक्रमण से 2 मौतें हुईं. दिल्ली में दो नए कंटेनमेंट जोन की पहचान की गई है. इससे दिल्ली में कंटेनमेंट जोनों की संख्या बढ़कर 92 हो गई है.
128 more #COVID19 cases & 2 deaths reported in Delhi today. Total number of cases in the national capital now at 2376, including 1518 active cases, 808 recovered & 50 deaths: Health Department pic.twitter.com/9aNyNt6ZwB
— ANI (@ANI) April 23, 2020
राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2376 हो गई है, इसमें 1518 मामले सक्रिय हैं. 808 लोग उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. कुल आंकड़ों में 50 मौतों की संख्या भी शामिल है. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी है.
Samshi Talab in Mehrauli including A-3 Lake view apartment, gali number 1 band of Raj Nagar 2 in Dwarka & house number 15 to 101 in Dayanand Vihar have been identified as a containment zone, taking total number of the containment zones to 92: Government of NCT of Delhi pic.twitter.com/jRg72ty1ll
— ANI (@ANI) April 23, 2020
जिन दो क्षेत्रों की कंटेनमेंट जोन के रूप पहचान की गई है वे हैं- महरौली में समशी तालाब क्षेत्र में स्थित ए-3 लेक व्यू अपार्टमेंट, द्वारका में गली नंबर 1 बैंड ऑफ राजनगर 2 और दयानंद विहार में मकान नंबर 15 से 101. इन दो क्षेत्रों की पहचान कंटेनमेंट जोन के रूप में दर्ज की गई है.
ये भी पढ़ें –
COVID-19: दिल्ली में जारी है कोरोना का कहर, जहांगीरपुरी के एक ब्लॉक में मिले 42 पॉजिटिव केस
कोरोना वारियर्स के लिए लम्बे वक्त तक वजनी ‘सुरक्षा कवच’ धारण करना आसान नहीं
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए दिल्ली-एनसीआर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 23, 2020, 9:26 PM IST