लॉक डाउन: कोरोना काल में मोक्षदायिनी गंगा और यमुना नदियां हो रहीं निर्मल- Prayagraj Lock down effect Ganga and Yamuna rivers are being clean in Corona period upsd upas | allahabad – News in Hindi


प्रयागराज में गंगा के पानी को हाथ में लेने पर स्वच्छता का फर्क अपने आप दिखने लगता है
प्रयागराज (Prayagraj) में गंगाजल की शुद्धता पहले के मुकाबले बढ़ गई है. गंगाजल अब हल्का दूधिया सा नजर आ रहा है. साधु संत और वैज्ञानिक भी गंगा की निर्मलता और अविरलता को देखकर खासे उत्साहित और खुश नजर आ रहे हैं.
पहले से ज्यादा स्वच्छ हुआ गंगा और यमुना का जल
कोरोना की महामारी को लेकर किए गए लॉक डाउन की वजह से गंगा समेत देश की दूसरी नदियों का जल पहले से काफी स्वच्छ और अविरल हो गया है. इसकी वास्तविक वजह है कि कल कारखानों के बंद हो जाने से इन दिनों गंगा नदी में गंदा पानी नहीं प्रवाहित हो रहा है. खास तौर पर गंगोत्री से निकलने वाली गंगा नदी कानपुर की टेनरियों की वजह से सबसे ज्यादा दूषित होती थी. लेकिन लॉक डाउन में कानपुर में भी उद्योगों के ठप हो जाने से गंगा का पानी पहले से कई गुना साफ नजर आने लगा है.
उत्साहित अखाड़ा परिषद सरकारों से करेगा ये मांगसाधु संतों की सर्वोच्च संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरी भी मानते हैं कि लॉक डाउन में गंगा पहले ज्यादा अविरल और निर्मल हुई है. उन्होंने कहा है कि गंगा और यमुना नदियों में गर्मी की वजह से पानी जरूर कुछ कम हुआ है. लेकिन इसका यही स्वरूप बरकरार रहे, इसके लिए वे केन्द्र और प्रदेश सरकारों से मांग करेंगे कि गंगा के किनारे लगे कल-कारखानों का पानी गंगा में न छोड़ा जाए.
पर्यावरणविद भी लॉक डाउन को बता रहे नदियों के सेहत के लिए उचित
सेवानिवृत्त रक्षा वैज्ञानिक और पर्यावरण के जानकार डॉ मोहम्मद आरिफ मानते हैं कि मानव में वो ताकत ही नहीं है कि वह प्रकृति को ठीक कर सके. उनके मुताबिक प्रकृति अपना बैलेंस खुद करती है. इसलिए जहां नमामि गंगे जैसे योजनायें करोड़ों रुपये खर्च करके जो काम अब तक नहीं कर सकीं, वो काम कोरोना महामारी के दौरान इस लॉक डाउन ने पूरा कर दिया है. उनके मुताबिक गंगा और यमुना पवित्र नदियों में जल की स्वच्छता से लोगों के बीच भी अच्छा संदेश जाएगा.
ये भी पढ़ें:
UP Weather Report: गर्मी से लोगों को मिली राहत, 5 से 10 डिग्री तक गिरा पारा
UP में लगे तबलीगी जमात पर प्रतिबंध, राज्य अल्पसंख्यक आयोग ने लिखी चिट्ठी
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए इलाहाबाद से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 23, 2020, 4:39 PM IST