कोरोना वायरस: आंध्र प्रदेश में 80 नए केस, संंक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 893 हुआ | 80 more people have tested positive for COVID19 in Andhra Pradesh | nation – News in Hindi
आंध्र प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 900 के करीब तक पहुंच गया है.
आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) में अब तक 893 लोग कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमित पाए गए हैं, इसमें से 141 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं जबकि 27 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
80 more people have tested positive for #COVID19 in Andhra Pradesh, taking the total number of cases to 893. Out of the total cases, 141 patients have recovered & 27 others succumbed to the infection: Andhra Pradesh Health Department pic.twitter.com/Y4VAaWAPun
— ANI (@ANI) April 23, 2020
85 वर्षीय महिला ने जीती जंग
वहीं आंध्र प्रदेश के अनंतपुरामु जिले में 85 वर्षीय एक महिला ने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग जीत ली, लेकिन उनके बेटे की इस खतरनाक वायरस की वजह से जान चली गई. कलेक्टर गंधम चंद्रुडू ने पीटीआई-भाषा को बताया कि इस वायरस से मुक्त होकर स्वस्थ होने वाली वह राज्य की सबसे उम्रदराज व्यक्ति बन गई हैं. उन्हें कल अस्पताल से छुट्टी मिली थी. उन्होंने बताया कि महिला का बेटा मक्का से लौटे एक रिश्तेदार के संपर्क में आने से संक्रमित हो गया था. अनंतपुरामु जिले में संक्रमण से जान गंवाने वाले वह पहले व्यक्ति थे. उनकी मौत चार अप्रैल को हो गई थी.
उन्होंने बताया कि महिला, उनके पौत्र और उनके चालक की पांच अप्रैल को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई और उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था.
उन्होंने बताया कि महिला में संक्रमण के कोई लक्षण नहीं दिख रहे थे. इसके बाद हिंदूपुर शहर में दो और लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई. सभी को जिला कोविड अस्पताल में भर्ती किया गया. उन्होंने बताया कि महिला के पोते, चालक और दो अन्य को भी अस्पताल से छुट्टी मिल गई है.
(भाषा के इनपुट के साथ)
ये भी पढ़ें :-
बेंगलुरु: एक झुग्गी बस्ती बनी कोरोना हॉटस्पॉट,184 लोगों को किया गया क्वारंटाइन
लॉकडाउन के बीच इंटरनेट बना कपल्स का सहारा,ऑनलाइन कर रहे हैं शादी और सभी फंक्शन
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 23, 2020, 5:27 PM IST