रमजान मुबारक के महिने में भी समाजिक दुरी बनाए रखें
दुर्ग – छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व राज्यमंत्री बदरुदद्दीन कूरैशी ने छत्तीसगढ़ सहित देश के सभी मुसलमानो से मार्मिक अपील की है कि कोरोना वायरस kovid19 वैश्विक महामारी है और चीन के वुहान शहर से दुनिया भर में इसका संक्रमण फैल चुका है हामारे भारत देश में भी आज 14000 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके है ।
इसके सामुदायिक संक्रमण को रोकने के और समस्त देशवासियों की जान की रक्षा के लिए भारत सरकार पुरे देश में 25 मार्च से लाॅकडाउन घोषित कर रखा है । मेरी सभी मुसलमानों भाईयो से गुजारिश है कि इस महामारी को रोकने सरकार एवं प्रशासन का पूर्ण सहयोग करे क्योंकि कुछ अवसरवादी तत्व एवं कुछ बिकाउ मीडिया इस महामारी की आड़ मे एक खास तबके को माध्यम बनाकर छत्तीसगढ़ सहित पुरे देश के मुसलमानों एवं हिन्दु भाईयों के बीच एक भ्रम एवं उहापोह की स्थिति पैदा करने की पूरी कोशिश कर रहे है ।
कोरोना वायरस के लक्षण से आप सभी भली भाति परिचित है और उसके बचाव के तरीके से भी वाकिफ है । इसलिए पुनः गुजारिश है कि यदि आप में सर्दी खाॅसी बुखार,थकान , सांस लेने में तकलीफ आदि किसी को भी लक्षण दिखाई देते तो बिना किसी डर एवं संकोच के कोरोना वायरस के ईलाज हेतु सरकार द्धारा जिन अस्पतालों के अतिरिक्त अन्य जगहों पर केन्द्र खोले गए है वहा जाकर निःसंकोच जांच करायें और संयम और नियम से रहने से इस महामारी का ईलाज पूरी तरह संभव है । इसलिए लक्षण दिखाई देने पर या सामान्य खांसी अथवा बुखार में भी अस्पताल जाने से बिल्कुल भी न घबराये ।
ये आपको आज अच्छी तरह समझ लेनी चाहिए कि पुरे विश्व एवं देश में फैली इस महामारी के कठिन दौर में भी कतिपय तत्वों द्धारा मुसलमानो को टार्गेट बनाकर इस्लाम को बदनाम कराने की नापाक कोशिश की जा रही है । और इसके संक्रमण को धर्म विशेष से जोडकर पूरे देश की गंगा-जमुना संस्कृति और धार्मिक सद्भावना को बिगाड़ कर पूरे देश में अफरा-तफरी और डर का माहौल पैदा करने की कोशिश की जा रही है । इस्लाम में हर बिमारी के ईलाज की इजाजत है और जिस देश में भी रहते है वहॅंा की सरकार और हुकुमत के कानुन को मानना मुसलमानों का पहला फर्ज है । इसलिये सभी मुसलमानो भाईयों से पूर जोर गुजारिश है कि आने वाले रमजान-मुबारक के महीने में भी सामाजिक दूरी सखते हुए सरकार या प्रशासन के नियमों का पालन करते हुए देश के अन्दर धार्मिक सद्भाव बिगाड़ने वाली ताकतों को मुहतोड़ जवाब दें ।