Uncategorized

जनभागीदारी शुल्क के नाम पर हो रहा लुट

पाटन – वैसे तो सरकार महाविद्यालिन छात्र, छात्राओं के लिए,निशुल्क शिक्षा,या विभिन्न योजनाएं संचालित कर रहे हैं जिससे गरीब परिवार से आने वाले बच्चों को उच्च शिक्षा दिया जा सके,सरकार द्वारा मुफ्त शिक्षा देने की बात कही जाती हैं लेकिन शासकीय चंदूलाल चंद्राकर कला व विज्ञान महाविद्यालय पाटन मे जनभागीदारी शुल्क के नाम पर भारी भरकम फीस वसूली जा रही हैं जिससे छात्र छात्राए परेशान हैं, दुर्ग विश्वविद्यालय की स्वाधायी परीक्षा फार्म भरने के नाम पर अलग से अग्रेसन के नाम पर शुल्क लिया जाता है, जिससे गरीब परिवार व मध्यम वर्गीय परिवार पर बोझ होता हैं, शुल्क इतना भारी जिससे कयी छात्र छात्राएं परीक्षा फार्म भरने से कतराने लगे हैं,

अग्रेसन शुल्क के नाम पर वसुली

शासकीय चंदूलाल चंद्राकर कला व विज्ञान महाविद्यालय पाटन सरकारी कालेज है जो लेकिन यहां की फीस भारी भरकम होने से छात्र परीक्षा देने से कतरा रहे हैं क्योंकि अग्रेसन शुल्क के नाम पर छात्रो को मोटा पैसा लिया जाता है,

शिक्षा के अधिकार के तहत योजना संचालित

छत्तीसगढ़ शासन द्वारा उच्च शिक्षा के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित कर रही हैं जिससे निर्धन से निर्धन छात्र,छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर अपने आप को शिक्षित व जिम्मेदार नागरिक बनाए लेकिन शायद शा.महाविद्यालय पाटन अलग ही शासन चला रहे है

महाविद्यालय मे पढने वाले अधिकतर छात्र गांव से

शासकीय महाविद्यालय पाटन मे ज्यादातर गांव के बच्चे पढाई करने आते है, जिनके परिवार कृषि, मजदुरी करते हैं और उनकी वार्षिक आय बहुत कम होती हैं ऐसे में अपने बच्चों को शिक्षा दिलाने वे शा. महाविद्यालय पाटन मे दाखिला दिलाते है जिससे वे शिक्षा ग्रहण कर अपने कर देश में जिम्मेदार नागरिक बन सके,ऐसे ही गरीब छात्र उच्च शिक्षा से वंचित हो सकते है

पाटन मे एकमात्र महाविद्यालय, जिससे छात्रों की संख्या अधिक

पाटन ग्रामीण इलाके में आता है, जिससे महाविद्यालय में ज्यादातर छात्र ग्रामीण इलाकों से ही है और पाटन मे एक मात्र महाविद्यालय है जिससे अधिक से अधिक छात्र फार्म भरने पहुचते है

Related Articles

Back to top button