देश दुनिया

गुजरात में 2,407 पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, रोजाना हो रहे 3,000 टेस्ट | 2407 Corona infects reached in Gujarat 3000 tests are being done daily | nation – News in Hindi

गुजरात में 2,407 पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, रोजाना हो रहे 3,000 टेस्ट

कोरोना का पता करने के लिए गुजरात में हर रोज 3,000 नमूने जांचे जा रहे (फाइल फोटो)

गुजरात (Gujarat) में बुधवार तक संक्रमित मामलों की संख्या 2,407 थी और संक्रमण से मौत का आंकड़ा 103 था. हर दिन कोरोना वायरस संक्रमण का पता लगाने के लिए 3,000 नमूनों की जांच की जा रही है

अहमदाबाद. गुजरात में हर दिन कोरोना वायरस संक्रमण का पता लगाने के लिए 3,000 नमूनों की जांच की जा रही है और इनमें कमी लाने की कोई योजना नहीं है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी और इन अफवाहों को भी खारिज किया कि राज्य सरकार ने कोविड-19 की जांच में कमी की है.

राज्य की प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने बताया कि गुजरात सरकार ने फैसला किया है कि कोरोना वायरस की जांच के आंकड़े और इस संक्रमण के कारण मरने वाले लोगों की संख्या 24 घंटे में एक बार ही घोषित की जाएगी. वर्तमान में दिन में दो बार, एक बार सुबह और एक बार शाम को ये आंकड़े जारी किए जा रहे हैं.

हर दिन 3,000 नमूनों की जांच

उन्होंने बताया, ‘‘कोरोना वायरस मामलों का पता लगाने के लिए हमने जांच की संख्या घटाई नहीं है. हम गुजरात में हर दिन 3,000 नमूनों की जांच कर रहे हैं. इनमें से 2,500 नमूने राज्यभर से एकत्र किए जाते हैं जबकि 500 नमूने उन लोगों के हैं जो पहले से पृथकवास में रखे गए हैं या अस्पतालों में भर्ती हैं.’’गुजरात में 2,407 हुआ संक्रमितों का आंकड़ा

उन्होंने बताया कि आंकड़े अब केवल शाम के वक्त ही जारी किए जाएंगे. ऐसा दोहराव से बचने के लिए किया जा रहा है. ये आंकड़े 24 घंटे में राज्यभर में की गई जांचों के संबंध में होंगे. बुधवार तक राज्य में संक्रमित मामलों की संख्या 2,407 थी और संक्रमण से मौत का आंकड़ा 103 था.

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 23, 2020, 3:40 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button