शैलेश मनहर बने प्रदेश सतनामी समाज छत्तीसगढ़ के जिलाध्यक्ष

शैलेश मनहर बने प्रदेश सतनामी समाज छत्तीसगढ़ के जिलाध्यक्ष
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
अल्पकालिक समय में अपनी एक अलग पहचान अपने एवं अपने सहयोगियों के द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों से अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले, लीक से हटकर कुछ अलग करने की चाह रखने वाले, समाज हित को सर्वोपरि रखने वाले, जनउपयोगी कार्यों के लिए जाने जाने वाले, दिखावे के आडम्बर से दूर रहने वाले, संघर्ष शील, मृदुभाषी, मिलनसार, शांतचित्त, सहयोगी भावना से ओतप्रोत श्री शैलेश मनहर जी को प्रदेश सतनामी समाज छत्तीसगढ़ के जिला इकाई रायगढ़ मेन बॉडी के अध्यक्ष बनाए जाने की घोषणा प्रदेशाध्यक्ष श्री दीपक मिरी जी द्वारा उनके
सामाजिक कार्यों एवं दृढ़ इच्छा शक्ति को देखते हुए की गई है।
इसकी खबर जैसे ही सबको हुई सबने प्रसन्नता व्यक्त की। उनके सहयोगियों एवं मित्र गणों में अपार हर्ष का वातावरण निर्मित हुआ। जहां तक नव नियुक्त जिला अध्यक्ष शैलेश मनहर द्वारा समाज हित में किए जा रहे कार्यों की बात की जाए तो विगत 2 वर्षों से उनकी टीम के द्वारा 18 दिसंबर गुरु घासीदास जयंती के उपलक्ष्य में विशेषज्ञ डॉक्टरों के द्वारा एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सभी वर्ग के लोगों द्वारा इस शिविर का लाभ उठाया जाता है एवं निशुल्क दवाई वितरण भी किया जाता है। इनके कार्य को देखते हुए ही इसका आयोजन सभी जगह शुरू हो गया है। संभवतः समाज में पहली बार इस तरह का का आयोजन इनकी टीम द्वारा शुरुआत की गई है। एवं विगत 2 वर्षों से ही रायगढ़ में पहली बार सतनामी युवक युवती परिचय सम्मेलन का भी आयोजन उनकी टीम द्वारा सफलतापूर्वक करवाया गया। जिसकी प्रशंसा हर कोई मुक्त कंठ से कर रहा है। रायगढ़ ही नहीं वरन पूरे प्रदेश में इनके कार्यों की सराहना की जा रही है। इसी का परिणाम है कि इनको जिलाध्यक्ष के रूप में बड़ी जिम्मेदारी उनके एवं उनकी टीम के कंधों पे दी गई है।
जैसे ही सबको खबर हुई वैसे ही सब शैलेश मनहर जी को बधाई देने का क्रम शुरू हुआ जो अनवरत जारी है। और सभी ने अपनी प्रसन्नता जाहिर की और हर संभव उनको सहयोग करने की बात कही।
शैलेश मनहर ने भी कहा की मुझे जो जिम्मेदारी दी गई है मैं हर संभव प्रयास करूंगा उस पद की गरिमा को बनाए रखने एवं समाज हित के कार्यों में अपनी पूर्ण सहभागिता निभाने का प्रयास मैं करूंगा। और मैं धन्यवाद देना चाहता हूं उन सभी को जिन्होंने मुझे इस पद के लायक समझा मैं इस कसौटी पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास करूंगा।
शैलेश मनहर के जिलाध्यक्ष बनने पर उनके मित्र, सहयोगी प्रेरणा स्रोत, टी.पी.जांगड़े, हरिराम महिलाने, रामगोपाल भारती, शिवलाल अजगल्ले, मनीराम, बलराम बघेल, जीवन लाल जांगड़े, लखेश्वर मिरी, अमृत काटजू, हरि खूँटे, गोपी बंजारे, अजय बंजारे, टीकम सांडे, अनिल कोशले, चन्द्रजीत कोशले, अखिल जांगड़े, मेघा जाटवर, बिनी संजय, मनीराम सोनी, मोहित सोनी, रवि सोनी, लोकनाथ पंकज, देवी खूँटे, शेखर कुर्रे आदि उनके शुभचिंतकों में अपार ख़ुशी है।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100