दहशत – धमतरी जिले के नगरी ग्राम छिंदी टोला के घर मे घुसा तेंदुआ,वन विभाग ने खदेड़ा ,गांव के आस पास ही होने की खबर
दहशत – धमतरी जिले के नगरी ग्राम छिंदी टोला के घर मे घुसा तेंदुआ,वन विभाग ने खदेड़ा ,गांव के आस पास ही होने की खबर
छत्तीसगढ़ की धमतरी नगरी अशोक संचेती की रिपोर्ट सबका संदेश के लिये सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
नगरी ब्लॉक् में तेंदुए का आतंक कम होने का नाम नही ले रहा है।तेंदुआ उमरगांव ग्राम पंचायत के ग्राम छिंदी टोला के देवलाल नेताम के घर मे घुसकर बैठ गया जिसे वन विभाग व पुलिस विभाग के सहयोग से खदेड़ा गया किन्तु गांव के ही मक्का प्लाट में छुपे होने की जानकारी मिल रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह 10 बजे ग्राम के सुखदेव गन्धर्व के मक्का प्लाट में तेंदुए को देखा गया जिससे ग्रामीणों में दहशत छा गई।ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना देकर खुद ही तेंदुए को भगाने का प्रयास किया तो तेंदुआ देवलाल के घर मे घुस गया जिसे बड़ी मशक्कत से दोपहर1.30 बजे खदेड़ा गया लेकिन तेंदुआ पुनः मक्का प्लाट में छिप गया।समाचार लिखे जाने तक तेंदुए की उपस्थिति गांव के मक्का प्लाट में होने की जानकारी मिल रही है।जिसे खदेड़ने में वन विभाग व पुलिस के जवान लगे हुए हैं।
रेंजर कश्यप जी ,प्रकाश नेताम ,थाना प्रभारी सिहावा संतोष मिश्रा अपने स्टाफ के साथ जुटे हुए हैं।ग्राम के देवेंद्र सेन,अंगेश हिरवानी,रोमेश साहू सहित ग्रामीण सहयोग में लगे हैं वही क्षेत्र में तेंदुए का आतंक हर तरफ देखा जा रहा है।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100