नेपाल से जंगल के रास्ते रामपुर पहुंचे 16 लोग, जौहर यूनिवर्सिटी में किए गए क्वारेंटाइन- 16 people reach Rampur from Nepal Quarantine at jauhar university covid 19 lockdown upas | rampur – News in Hindi


नेपाल से आए सभी 16 लोगों को जौहर यूनिवर्सिटी में क्वारेंटाइन किया जा रहा है
रामपुर (Rampur) के एएसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि ये रामपुर जनपद के नागरिक हैं, नेपाल में ईंट-भट्ठे पर काम करते थे. इन्होंने बताया कि काम बंद हो गया था, पैसे भी नहीं थे. ये जंगल के रास्ते लखीमपुर आए, कुछ लोग पीलीभीत के रास्ते से आए. एक-दो जगह पुलिस ने इन्हें खाना भी दिया.
सभी रामपुर में मिलक के रहने वाले
मामले में रामपुर के एएसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि ये रामपुर जनपद के नागरिक हैं, नेपाल में ईंट-भट्ठे पर काम करते थे. इन्होंने बताया कि काम बंद हो गया था, पैसे भी नहीं थे. ये जंगल के रास्ते लखीमपुर आए, कुछ लोग पीलीभीत के रास्ते से आए. एक-दो जगह पुलिस ने इन्हें खाना भी दिया. इनका कहना है कि इन्हें कहीं भी पुलिस ने नहीं रोका. आज सुबह जब ये एक वाहन से रामपुर पहुंचे और वाहन छोड़कर खेतों के रास्ते से आ रहे थे तभी धमौरा पुलिस ने इन्हें पकड़ा. ये रामपुर मे मिलक के रहने वाले हैं.
महाराजगंज में क्वारेंटाइन किए गए नेपाली नागरिकों ने किया हंगामाउधर महराजगंज जिले से खबर है कि यहां क्वारेंटाइन किए गए 335 नेपाल के नागरिकों ने हंगामा कर दिया है. हंगामे की सूचना पर स्थानीय प्रशासन व पुलिस के लोगों ने समझा-बुझाकर मामले को शांत किया. बता दें लॉकडाउन के बाद नेपाली मूल के 335 लोग नौतनवां के दो और सोनौली के एक क्वारंटाइन सेंटर में रखे गए हैं. इन लोगों का कहना है कि 23 दिनों से वे क्वारेंटाइन हैं और उन्हें नेपाली प्रशासन के लोग एंट्री नहीं दे रहे हैं.
नेपाली अफसर पहुंचे तो भड़के
घटना महराजगंज में नौतनवां इंटर कॉलेज की है. जहां क्वारंटाइन में रह रहे अपने नागरिकों का हाल जानने नेपाली अफसर पहुंचे. इस दौरान नेपाल के रूपनदेही जिले के प्रशासकीय अधिकृत छविलाल भट्टराई, धुबा नेपाल और बेलहिया इंस्पेक्टर ईश्वर अधिकारी पर इन नेपाली नागरिकों ने जमकर अपनी भड़ास निकाली. क्वारेंटाइन सेंटर पर हंगामा कर रहे नेपालियों का कहना था कि लॉकडाउन के बाद से ही उनकी अपने ही शासन-प्रशासन के लोग बेरहमी दिखा रहे हैं.
नेपाल सरकार पर लगाया आरोप
इससे वे लोग अपने देश और परिवार में लौटने के लिए परेशान हैं और धक्के खाने के बाद भी कोई उनकी सुनने वाला नहीं है. नेपाली नागरिकों ने कहा कि नेपाल सरकार पिछले तीन सप्ताह से कोई कदम उठाने की बजाय सिर्फ आश्वासन दे रही है. यह रवैया काफी चिन्ताजनक है और इससे गलत संदेश जा रहा है.
इनपुट: विशाल सक्सेना
ये भी पढ़ें:
यूपी में 288 देशी-विदेशी बंदियों के लिए इन जिलों में बनीं 34 अस्थाई जेल
Lockdown: क्वारंटाइन सेंटर पर 335 नेपाली नागरिकों ने किया हंगामा, ये रही वजह
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए रामपुर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 23, 2020, 2:45 PM IST