अजब गजबखास खबरदेश दुनिया

कोरोना वाइरस लॉकडाउन को ध्यान में रखते हुए शादी की,जोधपुर का दूल्हा बिना बारात, बिना आडम्बर से की जसोल में की शादी

कोरोना वाइरस लॉकडाउन को ध्यान में रखते हुए शादी की,जोधपुर का दूल्हा बिना बारात, बिना आडम्बर से की जसोल में की शादी

सबका संदेश हमारे प्रशिक्षु प्रतिनिधि राजस्थान से
जसोल – 21 अप्रैल 2020
कोरोना वाइरस महामारी के चलते लॉकडाउन की पालना करते हुए जैन समाज की लड़की और लड़के ने की शादी हैं। जसोल की लड़की ( दुल्हन ) और जोधपुर का लड़का (दूल्हा ) 20 अप्रैल 2020 को शादी निश्चित हो रखी थी। उसके बाद उनकी शादी लेट होने की वजह से दोनों पक्षो के मात्र सात लोग इकठ्ठे होकर पंडित जी ने शादी की रस्म पूरी कराई।
परिवार में विचार करके उनके परिवार एवं उन्होंने जो निर्णय किया एवं सादगी पूर्ण तरीके से विवाह किया आज के दिखावे और आडंबर युक्त वातावरण में अपने आप में एक क्रांतिकारी कदम और जबरदस्त मिसाल है। आज की परिस्थिति में प्रशासन द्वारा दी गई अनुमति एवं उनके द्वारा बनाए गए सारे नियमों की पालना करते हुए उन्होंने तय मुहूर्त पर विवाह किया और अपने समाज के लिए एक सादगी पूर्ण विवाह का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया इस हेतु सहित जोधपुर के वर ( दूल्हा ) परिवार एवं जसोल की वधू ( दुल्हन ) सहित उनका परिवार धन्यवाद के पात्र है।
इस अवसर पर विवाह संपन्न होने के पश्चात तुरंत ही दोनों ही परिवारों ने कोरोना सहायतार्थ राशि भी समर्पित की इसके लिए भी बहुत-बहुत साधुवाद के पात्र हैं।
संजोग की बात ये हैं कि स्वर्गीय श्री पुष्पराजजी कंकु चौपड़ा की पुत्री दुल्हन प्रियंका के पिताजी इस संसार मे नही हैं श्री राणमलजी बागरेचा के पुत्र दूल्हा हितेश है। दुल्हन के अंकल हुलाशचंद कंकु चौपड़ा और दूल्हा के दादा लख्मी चंद जी बागरेचा ने साहसिक कदम उठाकर ये निर्णय लिया । दोनों परिवारों का यह कदम निश्चित रूप से पूरे जैन समाज के लिए भी गौरव का विषय है। राजस्थान से लाला राम प्रजापत की खबर सबका संदेश के लिए।

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button