देश दुनिया

cases of corona infections Increased Gujarat reached number 2 to five in a week | बढ़े कोरोना संक्रमितों के मामले, हफ्ते भर में पांचवे नंबर से दूसरे पहुंचा गुजरात | nation – News in Hindi

बढ़े कोरोना संक्रमितों के मामले, हफ्ते भर में पांचवे नंबर से दूसरे पहुंचा गुजरात

गुजरात में संक्रमितों की संख्या 2 हजार के पार

गुजरात (Gujarat) में बुधवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 229 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,407 हो गई है.

अहमदाबाद. गुजरात (Gujarat) में बुधवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 229 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,407 हो गई है. प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने बताया कि अहमदाबाद में सर्वाधिक 128 मामले सामने आए हैं. उन्होंने बताया कि सूरत में 68, वडोदरा और महीसागर में नौ-नौ, अरावली में पांच, छोटा उदयपुर में चार, आणंद तथा बोटाद में दो-दो और राजकोट तथा बनासकांठा में एक-एक मामला सामने आया है. उन्होंने कहा कि बुधवार को 35 रोगियों को छुट्टी दी गई। राज्य में ठीक हो चुके लोगों की संख्या 179 हो गई है. बुधवार को आए मामलों के बाद गुजरात देश का दूसरा राज्य बन गया जहां महाराष्ट्र के बाद सबसे ज्यादा कोरोना मामले सामने आए हैं.

बीते कुछ दिनों राज्य में कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोत्तरी हुई. अप्रैल 15 को जहां राज्य में 766 मामले थे , वह 22 तारीख को 2407 तक पहुंच गए. इतना ही नहीं राज्य में कोरोना संक्रमित लोगों की मृत्युदर भी इस दौरान ज्यादा बढ़ा. अप्रैल 15 को राज्य में 36 लोगों की मौत हुई थी. 22 अप्रैल को यह आंकड़ा 103 तक जा पहुंचा. 15 अप्रैल से 22 अप्रैल के दरम्यान राज्य मे तीन गुना मामले बढ़ गए हैं.

बता दें बुधवार को देश में 1273 नये मामले सामने आए. जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 21,248 हो गई. बुधवार को आए 80 फीसदी मामले जिन पांच राज्यों से सामने आए उसमें महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, यूपी और दिल्ली शामिल है.

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 431 नए मामलेवहीं महाराष्ट्र स्थित मुंबई में बुधवार को कोविड-19 संक्रमण के 431 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 5,649 पर पहुंच गया. वहीं 18 लोगों की मौत हुई. राज्य में कोरोना वायरस से अब तक 269 लोगों की मौत हो चुकी है.

अधिकारी ने बताया, ‘कोविड-19 संक्रमण से मुक्त होने के बाद 67 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है जिसके बाद स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 789 तक पहुंच गई है.’

राज्य में संक्रमण के 4,591 सक्रिय मामले हैं और अब तक 90,223 नमूनों की जांच हो चुकी है. मुंबई में अब तक 3,683 मामले आए हैं और 161 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में संक्रमण की अधिकता वाले 465 क्षेत्र हैं.वहीं गुरुवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में कोविड-19 के मामले बृहस्पतिवार को बढ़कर 21,393 हो गए और मरने वालों की संख्या 681 हो गई.
(एजेंसी इनपुट के साथ)

यह भी पढ़ें:  कैबिनेट ने 15 हजार करोड़ रुपये के भारत COVID-19 इमरजेंसी पैकेज को मंजूरी दी

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 23, 2020, 11:10 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button