विश्व नम भूमि दिवस पर पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता
भिलाई । विश्व नम भूमि दिवस 2 फ रवरी के अवसर पर क्षेत्रीय कार्यालय छत्तीसगढ़ संरक्षण मण्डल भिलाई एवं भिलाई स्टील प्लांट पर्यावरण प्रबंधन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से बीएसपी इंग्लिश मीडियम स्कूल भिलाई में स्कूली छात्र-छात्राओं के मध्य पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पोस्टर प्रतियोगिता में 51 और स्लोगन प्रतियोगिता में 13 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान विनीता सिंह कक्षा 7 ए, द्वितीय स्थान माही पाण्डे कक्षा 7 बी, तृतीय स्थान सुष्मिता कक्षा 8 बी को हासिल हुआ। वहीं स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रूचि साहू कक्षा 8 ए, द्वितीय स्थान दीपांशी पॉल कक्षा 8 बी और तृतीय स्थान सार्थक चंदेल कक्षा 7 बी ने प्राप्त किया। छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मण्डल भिलाई के क्षेत्रीय अधिकारी मनीष कश्यप द्वारा विश्व नम भूमि दिवस के अवसर पर इस वर्ष की थीम वेटलैण्ड्स एण्ड क्लाईमेट चेंज तथा रामसर सम्मेलन विषय पर छात्र-छात्राओं को जानकारी दी गई। भिलाई स्टील प्लांट पर्यावरण प्रबंधन विभाग के उप महाप्रबंधक श्रीमती उमा कटोच द्वारा नम भूमि के महत्व की जानकारी दी गई। उन्होंने वृक्षारोपण के प्रति छात्र-छात्राओं को जागरूक किया। स्कूल के प्रधान पाठक श्रीमती मीठू मजूमदार ने पर्यावरण संरक्षण हेतु जन.जागरूकता के माध्यम से स्कूल के समस्त छात्र-छात्राओं द्वारा किए जा रहे कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के अलावा भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। प्रतियोगिता में बीएसपी इंग्लिश मीडियम स्कूल सेक्टर 5 और केन्द्रीय विद्यालय दुर्ग के विद्यार्थियों भी अपनी सहभागिता दिए।