रेलवे ने राज्यों को दिया बड़ा ऑफर, मात्र 15 रुपये में देगा भोजन का पैकेट- Railways offer states to supply 26 lakh meals a day | business – News in Hindi
15 रुपये में मिलेगा भोजन का पैकेट
रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) ने राज्यों को देश भर में फैले रेलवे किचन से रोजाना 2.6 लाख भोजन उपलब्ध कराने की पेशकश की है. भोजन के पैकेट 15 रुपये प्रति पैकेट की दर से उपलब्ध होंगे.
रेलवे किचन से मिलेगा खाना
देश में 3 मई तक पूरी तरह से लॉकडाउन किया गया है. ऐसे में गरीब और जरूतर मंद लोगों को खाना उपलब्ध कराने के लिए रेलवे कई तरह के प्रयास पहले से ही कर रहा है. वहीं देश के हर हिस्से में लोगों को आवश्यक वस्तुएं मिल सकें इसके लिए रेलवे विशेष पार्सल स्पेशल ट्रेनें चला रहा है. रेलवे ने अपनी विभिन्न किचन से प्रतिदिन 2.6 लाख भोजन के पैकेट उन सभी जिलों में देने की पेशकश की है जहां का प्रशासन लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों में वितरित करने के लिए बना बनाया भोजन लेने को तैयार हों. मंत्रालय की ओर से कहा गया कि इस संबंध में देशभर के जिलों के अधिकारियों को सूचना दे दी गई है.
ये भी पढ़ें: 3 मई के बाद Railway करने वाला है यात्रियों के लिए बड़े बदलाव, बनाया जा रहा स्पेशल प्लान15 रुपये में मिलेगा भोजन का पैकेट
मंत्रालय की ओर से कहा गया,मंडल के अनुसार रसोइयों का ब्यौरा राज्यों को दे दिया गया है. प्रतिदिन 2.6 लाख भोजन के पैकेट की पेशकश निर्दिष्ट स्थानों की रसोई की क्षमता को देखते हुए की गई है. आवश्यकता पड़ने पर आपूर्ति बढ़ाने के लिए और रसोइयों का उपयोग किया जाएगा. भोजन के पैकेट 15 रुपये प्रति पैकेट की दर से उपलब्ध होंगे.
भुगतान की बात राज्य सरकारों से बाद में की जाएगी. रेलवे अधिकारियों ने कहा कि भोजन की अतिरिक्त मांग का भुगतान भी राज्यों को करना होगा.
रेलवे ने अब तक 20 लाख से अधिक खाने के पैकेट बांट
भारतीय रेलवे ने 20.5 लाख से अधिक ताजा पके हुए भोजन देश भर में फंसे हुए लोगों, दिहाड़ी मजदूरों, प्रवासियों और लॉकडाउन में फंसे अन्य व्यक्तियों को दिए हैं.
ये भी पढ़ें:
कोरोनाकाल के दौरान अगर आपने की पैसे से जुड़ी ये 4 गलतियां, तो आपको लग सकता है लाखों-करोड़ों का चूना
इस पेंशन स्कीम में 1 जुलाई से बदलेगा खाता खोलने का नियम, 5 हजार लगाकर पाएं 45.5 लाख रुपये
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 23, 2020, 7:54 AM IST