देश दुनिया
Coronavirus Live Updates: देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 20 हजार के पार, 24 घंटे में 50 मरीजों की मौत | coronavirus outbreak in india and other countries infected cases death toll on 23rd april live updates | nation – News in Hindi
नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. अब तक देश में संक्रमितों की संख्या 20 हजार 471 हो गई है. कोरोना से अब तक 652 लोगों की जान भी गई है. पिछले 24 घंटे में 50 मरीजों की मौत हुई है. उधर, महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी है. 24 घंटे में 18 लोगों की मौत हुई है. वहीं 431 नए मामले सामने आए हैं. महाराष्ट्र में कोरोना के 5649 केस हो गए हैं और अब तक 269 लोगों की जान जा चुकी है.
वहीं, स्वास्थ्यकर्मियों पर लगातार हो रहे हमले पर मोदी सरकार ने कड़ा फैसला लिया है. बुधवार को ही केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में एक अध्यादेश पास किया गया है. अब स्वास्थ्यकर्मियों पर हमला करने वालों पर सख्त एक्शन लिया जाएगा. उसे 3 महीने से सात साल तक की सजा हो सकती है.