लखनऊ के सबसे बड़े हॉटस्पॉट के पास मजमा लगाए युवकों को टोका तो पुलिस पर हमला, सिपाही घायल-attack on Policemen by youths near Lucknow biggest hotspot area constable injured uprm upas | lucknow – News in Hindi
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/04/lko-police.jpg)
![लखनऊ के सबसे बड़े हॉटस्पॉट के पास मजमा लगाए युवकों को टोका तो पुलिस पर हमला, सिपाही घायल लखनऊ के सबसे बड़े हॉटस्पॉट के पास मजमा लगाए युवकों को टोका तो पुलिस पर हमला, सिपाही घायल](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2020/04/lko-police.jpg?impolicy=website&width=459&height=306)
लॉकडाउन के दौरान युवकों के हमले में कैंट थाने का सिपाही जगदंबिका पाल घायल हो गया
मामले में डीसीपी ईस्ट (DCP East) सोमेन बर्मा के मुताबिक हाथापाई के दौरान सिपाही जगदंबिका पाल की नाक पर किसी युवक का नाखून लग गया, जिसकी वजह से खून निकला है. आरोपी युवकों को पहचान कर पकड़ने की कोशिश जारी है.
पुलिस से भिड़ गए मजमा लगाए युवक
दरअसल, राजधानी लखनऊ के सदर इलाके में 80 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. इस इलाके को हॉटस्पॉट एरिया भी घोषित कर दिया गया है. इस बीच पुलिस को शिकायत मिल रही थी कि कुछ युवक सदर के कसाईबाड़ा इलाके से लगी रेलवे क्रॉसिंग को पार कर हॉटस्पॉट एरिया से बाहर निकल जाते हैं. इसी जानकारी पर बुधवार दोपहर करीब 1 बजे पुलिस रेलवे लाइन के किनारे गश्त कर रही थी. यहां कुछ दूरी पर मजमा लगाए 10 से 12 युवक खड़े मिले. पुलिस ने दौड़ाकर उनको पकड़ने की कोशिश की तो युवक पुलिस से भिड़ गए.
युवकों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है: डीजीपी ईस्टइस दौरान युवकों के हमले में कैंट थाने का सिपाही जगदंबिका पाल घायल हो गया और युवक भागने में सफल हो गए. मामले में डीसीपी ईस्ट सोमेन बर्मा के मुताबिक हाथापाई के दौरान सिपाही जगदंबिका पाल की नाक पर किसी युवक का नाखून लग गया, जिसकी वजह से खून निकला है. आरोपी युवकों को पहचान कर पकड़ने की कोशिश जारी है.
पुलिस ने रोका तो भड़की कार सवार महिला
उधर पुलिस बैरिकेडिंग लगाकर गाड़ियां चेक कर रही थी. इस दौरान एक कार में सवार तीन महिलाओं से जब पुलिस ने कागज मांगे तो वे भड़क उठीं. अचानक कार चला रही महिला ने पुलिस पर ही परेशान करने का आरोप लगाते हुए चिल्लाना शुरू कर दिया. इस घटना का वीडियो वायरल हो गया है. कार चला रही महिला ने गुस्से में गाड़ी के कागज भी फेंक मारे. इसके बाद कार से बाहर निकली और चिल्लाते-चिल्लाते रोने लगीं. इस दौरान उसकी साथी ने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन हाइवोल्टेज ड्रामा काफी समय तक चलता रहा. आखिरकार गौतमपल्ली पुलिस ने कार का चालान कर दिया.
ये भी पढ़ें:
COVID-19 Update: यूपी के 53 जिलों में 1412 हुए कोरोना संक्रमित, 21 की मौत
लखनऊ Lockdown: कार में सवार थीं 3 महिलाएं, पुलिस ने रोका तो भड़कीं
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए लखनऊ से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 22, 2020, 5:31 PM IST