कोरोना संकट की वजह से नौकरी, आमदनी पर पड़ रहा है बुरा असर, 24% लोगों को कोरोना होने की चिंता – Local Circle Survey report said 24 percent people are worried about corona stress increased | business – News in Hindi
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/04/Coronavirus-Economy-Image-5.jpg)
![कोरोना संकट की वजह से आम जनता को सता रहा है नौकरी, इनकम और बीमारी का डर, 26% लोगों में बढ़ा तनाव, सर्वे में सामने आई ये बड़ी बातें कोरोना संकट की वजह से आम जनता को सता रहा है नौकरी, इनकम और बीमारी का डर, 26% लोगों में बढ़ा तनाव, सर्वे में सामने आई ये बड़ी बातें](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2020/04/Coronavirus-Economy-Image-5.jpg?impolicy=website&width=459&height=306)
31% लोगों को नौकरी, आय को लेकर बढ़ रहा तनाव, 24% लोगों को कोरोना होने की चिंता
एक सर्वे की रिपोर्ट के मुताबिक ज्यादातर लोगों को अगले 12 महीनों में कमाई घटने की आशंका है क्योंकि कोरोना संकट की वजह से नौकरी, आमदनी और अपने आर्थिक हालात बुरा असर पड़ रहा है.
नकारात्मक खबरों से 26 फीसदी लोगों में तनाव बढ़ा
लोकल सर्किल के इस सर्वे के मुताबिक लॉकडाउन 2 में लोगों का तनाव बढ़ा है. लोगों को कोरोना से ज्यादा आर्थिक हालात पर चिंता है. लोगों में कमाई घटने की आशंका बढ़ी है. 31 फीसदी लोगों को नौकरी, आय और आर्थिक हालात को लेकर तनाव है. लॉकडाउन के दौरान नकारात्मक खबरों से 26 फीसदी लोगों में तनाव बढ़ा है. 24 फीसदी लोगों को कोरोना होने का डर सता रहा है. घर में जरूरी सामान की आपूर्ती को लेकर 11 फीसदी लोग चिंतित हैं.
ये भी पढ़ें: Lockdown के बाद बदल जाएगी Flight की तस्वीर, सेफ रखने के लिए बनाया ये प्लानकमाई में कितनी कमी?
इस सर्वे के मुताबिक लोगों को अगले साल अपनी कमाई घटने की आशंका है. बीते 45 दिनों में ये चिंता बढ़ी है. लॉकडाउन 2 में 28 फीसदी से बढ़कर 87 फीसदी लोगों को कम आय की आशंका है. इस सर्वे में शामिल 87 फीसदी लोगों को वित्त वर्ष 2021 में कमाई घटने की आशंका है. 26 फीसदी लोगों को कमाई आधी से ज्यादा घटने की चिंता है. 25 फीसदी लोग मानते हैं कि कमाई 25-50 फीसदी तक घट सकती है जबकि 12 फीसदी लोगों का मानना है कि कमाई 25 फीसदी तक घट जाएगी. हालांकि 2 फीसदी लोगों को कमाई बढ़ने की भी उम्मीद है. सर्वे में शामिल 11 फीसदी लोगों को कोई बदलाव ना होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: कैबिनेट बैठक: आज दूसरे राहत पैकेज को मिल सकती है मंजूरी, हो सकते हैं ये फैसले
ये भी पढ़ें: किसानों को मिले 70 हजार करोड़ रुपये, बड़ा सहारा बनकर उभरी पीएम-किसान स्कीम
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 22, 2020, 6:53 PM IST