COVID-19: गुजरात में रेडार पर कोरोना के ‘सुपर स्प्रेडर्स’, अब तक 7 लोग संक्रमित | Seven test positive in campaign against super spreaders in gujarat | nation – News in Hindi


‘सुपर स्प्रेडर्स’ के खिलाफ अभियान में सात के संक्रमित होने की पुष्टि (प्रतीकात्मक तस्वीर)
निगम आयुक्त विजय नेहरा ने बताया कि अहमदाबाद नगर निगम ने पिछले दो दिनों में कम से कम 4,741 लोगों का परीक्षण किया गया और 551 नमूने लिए गए.
निगम आयुक्त विजय नेहरा ने बताया कि अहमदाबाद नगर निगम ने सब्जी की रेहड़ी लगाने वालों, किराना दुकानदारों, दवा दुकानदारों, पेट्रोल पंप पर ईंधन भरने वालों और कूड़ा उठाने वालों को लक्षित कर एक अभियान शुरू किया था. जिसके तहत पिछले दो दिनों में कम से कम 4,741 लोगों का परीक्षण किया गया और 551 नमूने लिए गए.
इन लोगों को रखा गया ‘सुपर स्प्रेडर्स’ की श्रेणी में
उन्होंने बताया कि इन जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों को संभावित ‘सुपर स्प्रेडर्स’ की श्रेणी में रखा गया था. नेहरा ने बताया कि ‘सुपर स्प्रेडर्स’ अपने काम की वजह से संक्रमण के संपर्क में आ सकते हैं और कई लोगों को संक्रमण लगा सकते हैं. उन्होंने बताया, हमने ‘सुपर स्प्रेडर्स’ को लक्षित करके हाल में अभियान शुरू किया था और ऐसे सात मामलों का पता लगाया.2,576 लोगों की गई स्क्रीनिंग
आयुक्त ने बताया कि निगम ने मंगलवार को 2,576 लोगों की स्क्रीनिंग की थी और 413 नमूने लिए थे, जिनमें से तीन के संक्रमित होने की पुष्टि हुई, जबकि बुधवार को 2,165 लोगों का परीक्षण किया गया और 141 नमूने लिए गए, जिनमें से चार के संक्रमित होने की पुष्टि हुई.
ये भी पढ़ें-
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 22, 2020, 8:07 PM IST