जिला अधिवक्ता संघ अपनी समस्याएं लेकर मिले विधायक से

दुर्ग। दुर्ग जिला अधिवक्ता संघ दुर्ग का प्रतिनिधि मंडल रविवार सुबह संघ के अध्यक्ष रमेश शर्मा के नेतृत्व में शहर विधायक अरुण वोरा से मुलाकात कर दुर्ग बार की समस्याओं को लेकर ज्ञापन पत्र सौंपा व बार की समस्याओं से अवगत कराते हुए समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने की मांग की है जिसमे प्रमुख रूप से बार रुम न.4 के प्रथम तल जो कि ताम्रध्वज साहू के सांसद निधि से निर्मित किया गया था, उसके प्रथम तल निर्माण हेतु राशि की मांग की गई है। जिस पर अरुण वोरा ने पंद्रह लाख रूपये प्राथमिकता के आधार पर यथाशीघ्र स्वीकृत करने आश्वश्त किया है तथा संघ की अन्य मांगों को जिसमे फर्नीचर,कानूनी पुस्तकें, वातानुकूलित यंत्र, जेल में बंदियों से मुलाकात करने जाने वाले अधिवक्ताओ हेतु वेटिंग रूम निर्माण व अन्य मांग शामिल है। उन्हें यथाशीघ्र निराकरण करने आश्वस्त किया है। इस दौरान संघ के सचिव रविशंकर सिंह, कोषाध्यक्ष मनोज मून,सहसचिव मो.दानिश परवेज़,संतोष कसार उपस्थित थे।