मुझे कबूल है: कोरोना लॉकडाउन से परेशान कर्नाटक के जोड़े ने ऑनलाइन रचाई शादी । Mujhe Kabool Hai: Undeterred by Lockdown, Karnataka Couple Marries in Online Ceremony | nation – News in Hindi


ऑनलाइन शादी समारोह की तस्वीर (News18)
इमरान, धारवाड़ (Dharwad) से आते हैं और तज़्मा, कोप्पल जिले (Koppal District) के गंगावती तालुक की रहने वाली हैं. चूंकि लॉकडाउन (Lockdown) के चलते किसी भी अंतरजिला यात्रा की छूट नहीं है, ऐसे में उनकी पहले से 19 अप्रैल को होने वाली शादी के तारीख को 21 अप्रैल तक बढ़ाया गया था.
बेंगलुरु. भले ही जोड़ियां स्वर्ग से बनकर आती हों लेकिन कई बार धरती पर यह बंधन जोड़ना मुश्किल हो जाता है. कर्नाटक (Karnataka) के एक जोड़े ने ऐसा ही दिक्कत तब झेली जब उनकी शादी (Marriage) का सामना साल 2020 के सबसे बड़े दुश्मन कोरोना वायरस (Coronavirus) से हुआ. कार्ड बांटे जा चुके थे, सबकुछ सेट था, जब तक कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 14 अप्रैल को लॉकडाउन 2.0 (Lockdown 2.0) की घोषणा नहीं कर दी.
लेकिन इमरान और अब उनकी पत्नी बन चुकी तज़्मा बेगम पीछे नहीं हट सकती थीं. एक अनोखे शादी समारोह (Unique Marriage Ceremony) में, जोड़ा इंटरनेट (Internet) को गवाह बनाते हुए बंधन में बंधा.
लैपटॉप पर वीडियो कॉल पर मौलवियों ने रीति-रिवाज से पढ़वाया दोनों का निकाहनामाइमरान, धारवाड़ (Dharwad) से आते हैं और तज़्मा, कोप्पल जिले (Koppal District) के गंगावती तालुक की रहने वाली हैं. चूंकि लॉकडाउन (Lockdown) के चलते किसी भी अंतरजिला यात्रा की छूट नहीं है, ऐसे में उनकी पहले से 19 अप्रैल को होने वाली शादी के तारीख को 21 अप्रैल तक बढ़ाया गया था.
उनके परिवार उनकी ऑनलाइन शादी (Online Marriage) के लिए राजी हो गए. लैपटॉप पर वीडियो कॉल के जिए, उनके मौलवियों ने रीति-रिवाज से दोनों का ‘निकाहनामा’ पढ़वाया.
पूर्व मुख्यमंत्री कुमारास्वामी के बेटे निखिल की हाल ही में हुई शादी की हुई थी आलोचना
दूल्हा-दुल्हन, ने मौलवी के ‘क्या आपको कबूल है?’ पूछने पर जवाब दिया, ‘कबूल है.’ लड़की ने दुल्हन की पोशाक पहन रखी थी और उसने अपनी शादी के औपचारिक डॉक्यूमेंट्स (Formal Documents) पर दस्तखत करके अपनी शादी को कानूनी बनाया.
जब शादी ऐसे दौर में हुई है, जब लोगों पर लॉकडाउन (Lockdown) के नियमों का पालन न करने और बड़ी शादियां करने का आरोप लग रहा है.
पूर्व मुख्यमंत्री कुमारास्वामी (Former Chief Minister Kumarswamy) के बेटे निखिल और उनकी मंगेतर हाल ही में 17 अप्रैल को विवाह के बंधन में एक फॉर्महाउस (Farmhouse) में बंधे. हालांकि एक वीडियो में दिखाया गया कि शादी में सिर्फ 50 लोग ही शामिल हुए थे लेकिन फिर भी इस शादी पर काफी सवाल खड़े किए गए थे.
यह भी पढ़ें: कोरोना संकट में भारत को होगा फायदा, गडकरी बोले- कई चीनी कंपनियां आने को तैयार
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 22, 2020, 11:56 PM IST