देश दुनिया

लॉकडाउन में फंसे लोगों की गृह राज्यों में वापसी भी नई चुनौतियां खड़ी करेंगी : जितेंद्र सिंह | Jitendra Singh People s return to their native states major challenge | nation – News in Hindi

लॉकडाउन में फंसे लोगों की गृह राज्यों में वापसी भी नई चुनौतियां खड़ी करेंगी : जितेंद्र सिंह

जितेंद्र सिंह ने कहा हम जल्दबाजी में कोई खतरा नहीं उठा सकते हैं.

देश के कई हिस्सों में ऐसे लोग हैं जो कोरोना वायरस (Coronavirus) के मद्देनजर लगाए गए लॉकडाउन (Lockdown) के चलते अपने घरों से दूर हैं और वापस जाने की कोशिशों में लगे हैं.

नई दिल्ली. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह (Jitendra Singh) ने बुधवार को कहा कि लॉकडाउन (Lockdown) के कारण देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे लोगों की पाबंदियां हटने के बाद राज्य वापसी भी नई चुनौतियां खड़ी करेंगी. कोविड-19 (Covid-19) संबंधित मुद्दों पर चर्चा करने के लिए जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के पार्षदों और नगर सेवकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान उधमपुर (Udhampur) के सांसद सिंह ने कहा कि देश के अन्य हिस्सों से केंद्र शासित प्रदेश (Union Territory) में लोगों की वापसी भी एक चुनौती होगी.

जल्दबाजी में कोई खतरा नहीं उठा सकते
कार्मिक मंत्रालय के एक बयान के अनुसार सिंह ने सिविल सोसायटी और प्रशासन के बीच समन्वय सुनिश्चित करने के लिए सभी नगर निकायों के निर्वाचित प्रतिनिधियों की सराहना की और लॉकडाउन लागू करने में अपना पूर्ण सहयोग देने की पेशकश की. मंत्री ने कहा कि वह इस बात से विशेष रूप से प्रसन्न हैं कि जिला कलेक्टर और उपायुक्त स्वेच्छा से स्थानीय निकाय प्रतिनिधियों से प्राप्त सहयोग के लिए उनकी सराहना कर रहे थे.

कार्मिक राज्य मंत्री सिंह ने लोगों को समझाने के लिए जनप्रतिनिधियों, विशेषकर स्थानीय निकाय प्रतिनिधियों को कहा है कि वे स्पष्ट करें कि आवाजाही और वापसी केवल छोटे समूहों और बहुत ही रणनीतिक तथा विवेकपूर्ण तरीके से हो सकती है. उन्होंने कहा, “हम जल्दबाजी में कोई खतरा नहीं उठा सकते हैं.”दिल्ली से बिहार जा रहे मजदूरों को रोका गया
वहीं लॉकडाउन (बंद) के बीच साइकिलों पर सवार होकर दिल्ली से बिहार के मोतीहारी जा रहे सात मजदूरों को पुलिस ने एम बी रोड पर रोककर वापस उनके घर भेज दिया. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि हर मजदूर को 12 किलो चावल देकर दक्षिणी दिल्ली के दुर्गा विहार में उनके आवास पर भेज दिया गया.

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अतुल कुमार ठाकुर ने कहा, ‘साईकिल पर सवार सात प्रवासी मजदूरों को एबी रोड पुलिस नाके पर रोका गया. वे बिहार के मोतीहारी जा रहे थे. उन्हें वापस भेज दिया गया.’

ये भी पढ़ें-
कोरोना वायरस: विदेशों में फंसे हैं हजारों छात्र, घर लौटने का कर रहे इंतजार

कोरोना संकट में भारत को होगा फायदा, गडकरी बोले- कई चीनी कंपनियां आने को तैयार

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 23, 2020, 12:04 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button