एचएमएस ने मांग पूरी होने पर ईडी दुबे और सतपथी को दिया साधुवाद

एचएमएस ने मांग पूरी होने पर ईडी दुबे और सतपथी को दिया साधुवाद
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
भिलाई। श्रमिक सभा एचएमएस भिलाई के अध्यक्ष एच.एस.मिश्रा कार्यवाहक अध्यक्ष प्रेम सिंह चंदेल व उपमहासचिव द्वय धनंजय चतुर्वेदी व हरिराम यादव ने भिलाई इस्पात के अधिशासी निदेशक कार्मिक एस.के दुबे मुख्य महाप्रबंधक सतपथी को एचएमएस के दो माह पूर्व हुये चर्चा पर कार्यवाही करने के लिए साधुवाद दिया। दो माह पूर्व एचएमएस युनियन ने ईडी कार्मिक से मांग की थी कि टाउनशिप के इस्पात क्लबों व खेल परिसरों में सुरक्षा कर्मी की नियुक्ति किया जाए जिसे प्रबंधन ने गंभीरता से लिया, पंरतु बीच में विश्वव्यापी कोविड-19 के कारण ठेका देने में देर हुई। इस माह से ठेका हो जाने के कारण अब सभी क्लबों व खेल परिसरों में सुरक्षा कर्मी तैनात होंगे। एचएमएस युनियन समस्त छत्तीसगढ़ के नागरिकों से अपील करता है कि अपने अपने घर में रहे सुरक्षित रहें।
श्री मिश्रा ने कहा कि बहुत से ठेका मजदूरों की शिकायत आ रही है कि इस संकट काल में भी केन्द्र व छत्तीसगढ़ शासन के आदेश के बाद भी कुछ ठेकेदारों व कंपनी द्वारा मजदूरों को वेतन इस अवधि में प्रदान नही किया गया है अत: इनके हालात पर गौर करके आईआरविभाग संज्ञान लेते हुए इन्हें वेतन भुगतान कराने की व्यवस्था करें।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100