देश दुनिया

ग्रीन जोन में होने के बाद भी संगम नगरी में छूट खत्म, Lockdown के उल्लंघन पर डीएम का आदेश | Rebated after entering the green zone Violation of Lockdown occurred in Sangam city prayagraj | allahabad – News in Hindi

ग्रीन जोन में होने के बाद भी संगम नगरी में छूट खत्म,  Lockdown के उल्लंघन पर डीएम का आदेश

ग्रीन जोन में आने वाले प्रयागराज में लॉकडाउन का जमकर हो रहा उल्लंघन

शहर में लॉकडाउन को लेकर बिगड़ रहे हालात की वजह से डीएम भानु चन्द्र गोस्वामी ने आज यह आदेश जारी किया है कि जिले में लॉकडाउन में किसी तरह की रियायत नहीं दी जाएगी. लॉकडाउन पहले की तरह ही प्रभावी रहेगा. सरकारी दफ्तरों के खुलने को छोड़कर कोई बदलाव नहीं हुआ.

प्रयागराज. महामारी (Pandemic) कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित उत्तर प्रदेश के ग्रीन जोन (Green Zone) में आने वाले जिलों में नियमों के तहत कुछ ढील दी गई है. इन्हीं जनपदों में शामिल संगम नगरी (Sangam Nagari) प्रयागराज भी है. 20 अप्रैल के बाद दी गई छूट के दौरान संगम नगरी में जमकर लॉकडाउन (Lockdown) का उल्लंघन शुरू हो गया है. सड़कों पर पिछले तीन दिनों से भारी भीड़ उमड़ रही है. जिसके चलते 20 अप्रैल से यूपी के ग्रीन जोन वाले जिलों को लॉकडाउन में दी गई रियायत भी अब सवालों के घेरे में आ गई है. शहर में लॉकडाउन को लेकर बिगड़ रहे हालात की वजह से डीएम भानु चन्द्र गोस्वामी ने आज यह आदेश जारी किया है कि जिले में लॉकडाउन में किसी तरह की रियायत नहीं दी जाएगी. लॉकडाउन पहले की तरह ही प्रभावी रहेगा. सरकारी दफ्तरों के खुलने को छोड़कर कोई बदलाव नहीं हुआ.

कई जगहों पर तो जाम के हालात
पिछले तीन दिनों में सड़कों पर खासी भीड़-भाड़ नजर आ रही है. कई जगहों पर तो हालात आम दिनों की तरह दिख रहे हैं. इतना ही नहीं कुछेक जगहों पर तो जाम की नौबत भी देखने को मिल रही है. लोग दवाइयों और जरूरी सामानों की खरीद के बहाने अपने वाहन लेकर बाहर निकल रहे हैं. लोगों की दवा के पर्चे देखकर पुलिस भी कार्रवाई करने में बेबस नजर आ रही है. शहर में लॉकडाउन को लेकर बिगड़ रहे हालातों की वजह से डीएम भानु चन्द्र गोस्वामी ने आज यह आदेश जारी किया है कि जिले में लॉकडाउन में किसी तरह की रियायत नहीं दी जाएगी. लॉकडाउन पहले की तरह ही प्रभावी रहेगा. सरकारी दफ्तरों के खुलने को छोड़कर कोई बदलाव नहीं हुआ.

न फैक्ट्री चलेगी, न होगा निर्माण कार्ययही नहीं जिले में लिखित परमिशन के बिना न तो कोई निर्माण कार्य हो सकेंगे और न ही कोई फैक्ट्रियां चलेंगी. पिछले दो दिनों हालात बेकाबू से रहने के बाद आज फिर से प्रयागराज में काफी सख्ती बरती जा रही है. सभी प्रमुख चौराहों व रास्तों पर बैरिकेडिंग कर चेकिंग की जा रही है और बेवजह घर से निकलने वालों के खिलाफ कार्रवाई हो रही है. लॉकडाउन का सबसे ज्यादा दुरुपयोग दफ्तर जाने और दवा खरीदने व डाक्टर के यहां जाने को लेकर हो रहा है. दवा की बहानेबाजी का इलाज पुलिसवालों के पास भी नहीं है. कई लोग तो परिवार के साथ बाइक व चारपहिया वाहन पर घूमते नजर आए. दरअसल बीस अप्रैल को यह चर्चा तेजी से फैली कि प्रयागराज में कोरोना का कोई भी मामला नहीं होने की वजह से इस जिले में लाकडाउन में रियायत दे दी गई है. इसके बाद से ही घरों में कैद लोगों की भीड़ सड़कों पर उतर आई. हांलाकि प्रशासन को एक बार फिर से सख्ती दिखानी पड़ रही है ताकि लोग लाकडाउन का पालन करें और सोशल डिस्टैंसिंग को भी मेन्टेन रखें.

ये भी पढ़ें- उप्र: पुलिसवालों की बदतमीजी से बिफरे PAC जवान, थाने में घुसकर यूं उतारा गुस्सा

 

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए इलाहाबाद से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 22, 2020, 9:29 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button