देश दुनिया

कोरोना वायरस: महाराष्ट्र में 24 घंटे में 431 नए केस, 18 लोगों की मौत; अब तक 5649 लोग संक्रमित | nation – News in Hindi

कोरोना वायरस: महाराष्ट्र में 24 घंटे में 431 नए केस, 18 लोगों की मौत; अब तक 5649 लोग संक्रमित

महाराष्ट्र में अब तक 789 मरीज ठीक हो चुके हैं.

मुंबई (Mumbai) के झुग्गी बस्ती वाले इलाके धारावी (Dharavi) में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमितों की संख्या 189 हो गई है. धारावी में 24 घंटे में 9 नए मामले सामने आए हैं. यहां अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है.

मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra)में 24 घंटे में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 431 नए मामले सामने आए हैं जबकि 18 लोगों की मौत हो गई है. नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 5649 हो गई है. वहीं मरने वालों का आंकड़ा 269 पहुंच गया है. 24 घंटे में सिर्फ मुंबई (Mumbai) में ही 10 लोगों की मौत हुई है. राज्य में अब तक 789 मरीज ठीक हो चुके हैं. मुंबई के झुग्गी बस्ती वाले इलाके धारावी (Dharavi) में संक्रमितों की संख्या 189 हो गई है. धारावी में 24 घंटे में 9 नए मामले सामने आए हैं. यहां अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है.

राज्य में लगातार कोरोना संक्रमण के मामलों में हो रहे इजाफे के मद्देनजर महाराष्ट्र की केंद्रीय समिति ने मुंबई में आईसोलेशन केंद्रों में बिस्तरों की संख्या 1,200 से बढ़ाकर 2,000 तक करने की सिफारिश की है. कोरोना वायरस प्रकोप से निपटने के लिए राज्य की तैयारियों का आकलन करने के लिए एक अंतर-मंत्रालयी केंद्रीय दल (आईएमसीटी) दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार को मुंबई पहुंचा.

जांच सुविधाएं और आईसोलेशन बेड बढ़ाने की उठी मांग
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा, ‘‘केंद्रीय समिति ने हमें इलाजरत रोगियों को न्यूनतम ऑक्सीजन की आपूर्ति प्रदान करने के लिए भी कहा है, क्योंकि अगर उन्हें सांस लेने में कोई दिक्कत है, तो इससे उनकी तकलीफ कम होगी.’’टोपे ने कहा कि समिति के निर्देशों को ध्यान में रखते हुए बृहन्मुंबई नगर निगम को अधिक बेड की व्यवस्था करने और पूरे मुंबई में जांच सुविधाएं बढ़ाने के लिए कहा गया है. उन्होंने कहा कि यदि आवश्यकता पड़ी तो टेंट को खुले मैदान में भी लगाया जा सकता है. आईएमसीटी ने बुधवार को राज्य सरकार द्वारा किए गए उपायों का आकलन करने के लिए धारावी के पृथकवास केंद्रों और शिविरों का दौरा किया.

लॉकडाउन के बावजूद घरों से निकल रहे लोग
देश में सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र से ही सामने आए हैं इसके बावजूद भी देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान लोग सड़कों पर निकल रहे हैं. इसी को देखते हुए महाराष्ट्र में कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिये लागू पाबंदियों के उल्लंघन को लेकर कम से कम 63 हजार मामले दर्ज किये गए हैं और 14 हजार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी.

पुलिस लॉकडाउन का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के लिये गलियों में पहरा दे रही है और भारतीय दंड संहिता की धारा 188, आपदा प्रबंधन अधिनियम और महाराष्ट्र कोविड-19 रोकथाम नियमों के तहत मामले दर्ज कर रही है.

(भाषा के इनपुट के साथ)

ये भी पढ़ें-
COVID-19: मुंबई में 3683 लोग संक्रमित, धारावी में 9 नए केस के बाद 189 पॉजिटिव

गुजरात में पिछले 12 घंटे में 135 नए केस, 8 लोगों की मौत, कुल आंकड़ा 2,407

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 22, 2020, 9:42 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button