Uncategorized

लोगों को जागरूक करने आज से यातायात सप्ताह प्रारंभ

एसपी पांडे करेंगे नेहरू आर्ट गैलरी में इसका शुभारंभ

भिलाई। यातायात पुलिस दुर्ग भिलाई द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी दुर्ग जिले में सडक़ सुरक्षा सप्ताह का 4 फरवरी से 10 फरवरी तक आयोजन किया जा रहा है। इसका शुभारंभ जिले के पुलिस कप्तान प्रखर पांडे प्रात: 11 बजे नेहरू आर्ट गैलरी में करेंगे।

इस दौरान प्रतिदिन नियमित रुप से सडक़ सुरक्षा से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करने के साथ साथ यह प्रयास किया जायेगा कि आम नागरिकों की इसमें अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित की जाये।

इस दौरान यातायात से संबंधित प्रदर्शनी आम नागरिकों हेतु प्रारंभ की जाएगी, जो अनवरत् 07 दिवस तक आम नागरिकों के अवलोकनार्थ खुली रहेगी। इस दौरान हेलमेट रैली लडकी/महिलायें चिल्ड्रन पार्क सिविंक सेन्टर से पटेल चैक दुर्ग तक साथ ही इन्हे प्रदर्शनी के अवलोकन हेतु आमंत्रित भी किया जायेगा। सडक़ सुरक्षा सप्ताह दौरान प्रतिदिन टै्रफिक कार्ड बनाया जावेगा तथा नुक्कड नाटक का आयोजन भी किया गया है।

यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा दुर्ग जिले मे पहली बार जनता की यातायात संबंधी समस्याओं के निराकरण हेतु सुझाव पेटी कुम्हारी थाना परिसर, यातायात चैकी भिलाई -03, खुर्सीपार थाना के सामने, छावनी थाने के परिसर, घडी चैक सुपेला, थाना सुपेला परिसर, मोहन नगर थाना दुर्ग, यातायात चैकी दुर्ग, थाना पुलगांव,सिविंक सेन्टर नेहरु आर्ट गैलरी मे लगाया जायेगा। जिससे आम जनता यातायात संबंधी सुझाव दी जा सके । टै्रफिक कार्ड एवं दुर्ग क्षेत्र में पटेल चौक पर प्रात: 9 बजे से शाम 4 बजे तक वाहन चालकों का नि:शुल्क नेत्र परीक्षण किया जाएगा तथा सुरक्षा संस्कार के तहत तैयार रथ द्वारा स्लाईड शो स्क्रीन पर यातायात के नियमो की जानकारी दी जावेगी। वहीं 5 फरवरी को टै्रफिक कार्ड एवं यातायात प्रशिक्षण, नुक्कड नाटक एवं पेटिंग का आयोजन एवं सुपेला चौक पर प्रात: 9 बजे से 4 बजे तक वाहन चालकों का नि:शुल्क परीक्षण किया जायेगा।  06 फरवरी को हेलमेट रैली लडक़ी एवं महिलाएं चिल्ड्रन पार्क सिविक सेंटर से पटेल चौक दुर्ग तक किया जायेगा तथा टै्रफिक कार्ड वं सुरक्षा संस्कार रथ के माध्यम से स्लाईड शो स्क्रीन पर यातायात नियमों की जानकारी दी जावेगी। 7 फरवरी को टै्रफिक कार्ड व सुपेला चौक पर स्लाईड शो स्क्रीन पर यातायात के नियमो की जानकारी, नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जावेगा एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन नेहरू आर्ट गैलेरी में किया जायेगा।8 फरवरी को टै्रफक कार्ड व सुपेला चौक पर स्लाईड शो स्क्रीन पर यातायात के नियमो की जानकारी, सुपेला चैक नुक्कड़ एवं सायकल रैली का आयोजन किया जावेगा। 9 फरवरी को टै्रफिक कार्ड व सुपेला चौक पर स्लाईड शो स्क्रीन पर यातायात के नियमो की जानकारी एवं सामान्य ज्ञा प्रतियोगिता का आयोजन गुरूनानक सिनियर हायर सेकण्डरी स्कूल सेक्टर-06 में प्रात: 10 बजे से रखा गया है। 10 फरवरी को टै्रफिक चिल्ड्रन पार्क सिविक सेन्टर में यातायात सप्ताह का समापन समारोह शाम 17 बजे आयोजित किया जावेगा, जिस दौरान विभिन्न प्रकार के यातायात संबंधी कार्यक्रम एवं पुलिस बैण्ड का आयोजन किये जाने के उपरांत छात्र/छात्राओं को पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र वितरित किये जाएंगे।

Related Articles

Back to top button