जिले के 26 हजार से अधिक फसल बीमा कृषकों के खातें में 40 करोड़ से अधिक राशि का हो रहा है भुगतान!
कांकेर सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
जिले के 26 हजार से अधिक फसल बीमा कृषकों के खातें में
40 करोड़ से अधिक राशि का हो रहा है भुगतान!
कांकेर जिले में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत् 56 हजार 633 किसानों के द्वारा 10 लाख 26 हजार हेक्टेयर फसलों का बीमा करवाया गया था। उन किसानों के द्वारा फसल बीमा हेतु 07 करोड़ 64 लाख 96 हजार 230 रूपये का बीमा राशि जमा किया गया था। बीमित किसानों के फसल यदि ओलावृष्टि, प्राकृतिक आपदा से फसल नष्ट होने पर किसानों को फसल की क्षतिपूर्ति राशि भुगतान बीमा कंपनी के माध्यम से कराया जाता है। खरीफ फसल में राजस्व एवं कृषि विभाग द्वारा फसल कटाई प्रयोग अधिसूचित ग्रामों में किया गया था, जिसके तहत फसल कटाई प्रयोग के आंकड़ों के आधार पर जिन ग्रामों में थ्रेसहोल्ड उपज से कम उपज प्राप्त होने पर उन ग्रामों के बीमित कृषकों के लिए फसल बीमा कंपनी एग्रीकल्चर इंश्योरेंश कंपनी द्वारा बैकों को राशि जारी किया गया है।
जिले के 26 हजार 395 बीमित कृषकों को खरीफ फसल के लिए 40 करोड़ 61 लाख 73 हजार 66 रूपये का फसल बीमा दावा भुगतान किया जा रहा है। संबंधित बैंकों के माध्यम से फसल बीमा कंपनी से प्राप्त राशि का समायोजन डीबीटी के माध्यम से संबंधित कृषकों के खाते में ट्रांसफर किया जा रहा है।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100