छत्तीसगढ़

चिल्फीघाटी :- में सोशल डिस्टेंसिंग के बीच मनाया गया राष्ट्रव्यापी “एकजुटता दिवस”

सबका संदेश चिल्फीघाटी :- संपूर्ण विश्व इन दिनों कोरोना की वैश्विक महामारी का दंश झेल रहा है हम प्रत्येक दिन कुछ लोगों को कोविड-19 की चपेट में आने की वजह से खो रहे हैं कोरोना के विरुद्ध जंग में भारत ने जिस धैर्य एवं संयम का परिचय दिया है वह हमारी एकजुटता और साहस के साथ सरकार की निर्णय लेने की क्षमता का भी परिणाम है जिसके अंतर्गत देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी द्वारा 14 अप्रैल 2020 तक देशव्यापी लॉक डाउन की घोषणा की गई, जिसे बाद में 3 मई 2020 तक बढ़ा दिया गया, निश्चित ही इन संयुक्त प्रयासों से कोरोना विषाणु के प्रसार को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी।कोरोना की इस जंग में स्वास्थ्यकर्मी, स्वच्छता के प्रहरी, पुलिस के जवान, बैंक कर्मचारी, रेलवे ट्रैक मैन, बिजली कर्मचारियों से लेकर संकट की इस घड़ी में दिन रात आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति में जूटा हर सदस्य सच्चा कर्म योद्धा है यह इन सभी की राष्ट्र के प्रति निष्ठा और संकल्प शक्ति के साथ मानवता के प्रति आस्था की अभिव्यक्ति है जिसमें वह हमारे घर तक हर बुनियादी वस्तुओं की आपूर्ति के लिए कृत संकल्पित है बस इस इच्छा से कि हम स्वयं और देश के लिए घरों में सुरक्षित रहें जैसा कि हम सभी जानते हैं कोरोना की इस जंग में कई स्वास्थ्य कर्मियों की मृत्यु हुई है वही कानून एवं व्यवस्था में तैनात पुलिस के कई जवान जख्मी हुए हैं स्वच्छता के साथ दैनिक वस्तुओं की आपूर्ति में जुटे कर्मचारियों के लिए भी अत्यंत चुनौतीपूर्ण समय है।इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए भारतीय मजदूर संघ ने निर्णय लिया है कि 22 अप्रैल 2020 को एकजुटता दिवस के रूप में मनाते हुए कोरोना वारियर्स (योद्धाओं) को अपना समर्थन व अभिनंदन ज्ञापित करते हुए शहीद योद्धाओं को 1 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया।
1 मिनट मौन रखकर ऐसे स्वास्थ्य कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया जिन्होंने कोरोना मरीजों की देखभाल में अपने प्राणों को न्योछावर कर दिया, चिल्फी थाना परिसर में ग्रामीणों व पुलिस स्टाफ के बीच सोशल डिस्टसिंग का पालन करते हुये श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों के द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर पुलिस के हौसला को अफजाई करने पर थाना प्रभारी के द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर थाना प्रभारी मूलचंद पटले,मेजर महेंद्र नेताम,डॉ राकेश राठौर सहायक चिकित्साधिकारी चिल्फी व ग्रामीण निर्मल कुमार जैन,हरिदयाल रहांगडाले,सुरेश गुप्ता,लालाराम यदु,बृजेश तिवारी,महेश मानिकपुरी व भारतीय मजदुर संघ के जिलामंत्री रघुनाथ झारिया के साथ थाना स्टाफ उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button