लखनऊ Lockdown: कार में सवार थीं 3 महिलाएं, पुलिस ने रोका तो भड़कीं, फेंके कागजात फिर लगीं रोने, वीडियो वायरल- Lucknow Lockdown 3 women riding in car angry on police checking thrown papers and crying video viral uprm upas | lucknow – News in Hindi
लखनऊ में कार चेकिंग के दौरान पुलिस पर भड़क उठीं कार सवार महिलाएं
मामले में पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय (CP Sujit Pandey) ने कहा कि मामले में कमांड हॉस्पिटल प्रशासन से पता किया जा रहा है कि ये महिलाएं वहां इलाज के लिए जा रही थीं या नहीं? अगर ये वहां इलाज के लिए वहां नहीं गई हैं तो इनके खिलाफ लॉक डाउन तोड़ने को लेकर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा.
अचानक कार चला रही महिला ने पुलिस पर ही परेशान करने का आरोप लगाते हुए चिल्लाना शुरू कर दिया. इस घटना का वीडियो वायरल हो गया है. कार चला रही महिला ने गुस्से में गाड़ी के कागज भी फेंक मारे. इसके बाद कार से बाहर निकली और चिल्लाते-चिल्लाते रोने लगी. इस दौरान उसकी साथी ने उसे समझाने की कोशिश की लेकिन हाइवोल्टेज ड्रामा काफी समय तक चलता रहा. आखिरकार गौतमपल्ली पुलिस ने कार का चालान कर दिया.
मरीज को कमांड हॉस्पिटल में दिखाने का दावा
दरअसल ये महिलाएं खुद को गोमतीनगर की रहने वाली बात रही थीं. कार में एक अधेड़ उम्र की महिला थी, जिसकी तबियत खराब होने और कमांड हॉस्पिटल दिखाने ले जाने का ये दावा कर रही थीं. जानकारी के अनुसर पहले इन्हें 1090 चौराहे पर रोका गया, यहां पूछताछ के बाद जाने दिया गया. लेकिन ये आगे जैसे ही जियामऊ मोड़ के पास पहुंचीं, तो वहां पुलिस ने चेकिंग के लिए रोक लिया. इसके बाद ये यहां पुलिस पर भड़क गईं.
कमिश्नर ने कहा – हॉस्पिटल से जांच कराई जाएगी, झूठ पर कार्रवाई
मामले में पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने कहा कि मामले में कमांड हॉस्पिटल प्रशासन से पता किया जा रहा है कि ये महिलाएं वहां इलाज के लिए जा रही थीं या नहीं. अगर ये वहां इलाज के लिए वहां नहीं गई हैं तो इनके खिलाफ लॉक डाउन तोड़ने को लेकर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:
‘यूपी में 62 प्रतिशत किसानों के घर पहुंची सरकार, 30 लाख कुंतल गेहूं की खरीद’
बागपत: गेहूं क्रय केंद्र पर घटतौली, कृषि उपनिदेशक ने खुद वजन कराया तो खुलासा
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए लखनऊ से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 22, 2020, 4:27 PM IST