देश दुनिया

कर्नाटक की डेंटिस्ट ने फुटपाथ पर जन्म देने वाली महिला एवं बच्चे की जान बचाई । Karnataka dentist saves the life of a woman and child born on the sidewalk | nation – News in Hindi

कर्नाटक: महिला ने फुटपाथ पर दिया बच्चे को जन्म, मरा मान लेने के बाद डेंटिस्ट ने बचाई जान

कर्नाटक की एक डेंटिस्ट ने एक तुरंत पैदा हुए बच्चे और उसकी मां की जिंदगी बचाई (सांकेतिक फोटो)

यह घटना 14 अप्रैल की है लेकिन यह मामला उस वक्त प्रकाश में आया जब दंत चिकित्सक (Dentist) राम्या हिमानीश की सोशल मीडिया (Social Media) में जमकर तारीफ हुई. राम्या डोडा बोम्मासंद्र में डेंटल क्लिनिक (Dental Clinic) चलाती हैं.

बेंगलुरु. कर्नाटक (Karnataka) की राजधानी बेंगलुरु (Bengaluru) में अस्पताल (Hospital) की तलाश में सात किलोमीटर तक पैदल चलने और प्रसव पीड़ा (Labour Pain) होने पर फुटपाथ पर ही बच्चे को जन्म देने वाली महिला एवं उसके नवजात की एक स्थानीय दंत चिकित्सक (Local Dentist) ने जान बचायी जिसके बाद उनकी जमकर प्रशंसा हो रही है.

हालांकि यह घटना 14 अप्रैल की है लेकिन यह मामला उस वक्त प्रकाश में आया जब दंत चिकित्सक (Dentist) राम्या हिमानीश की सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर तारीफ हुई. राम्या डोडा बोम्मासंद्र में डेंटल क्लिनिक (Dental Clinic) चलाती हैं.

महिला के पति ने बच्चे को मरा मानकर अखबार में लपेट दिया था
प्रवासी श्रमिक शांति अस्पताल (Hospital) की तलाश में सात किलोमीटर तक पैदल चली लेकिन उसकी खोज पूरी नहीं हुई. इस बीच उसे प्रसव पीड़ा शुरू हो गयी और उसने क्लिनि​क के निकट ही फुटपाथ (Sidewalk) पर बच्चे को जन्म दे दिया. हालांकि, डेंटल क्लिनिक उस समय खुला नहीं था. जन्म के बाद जब बच्चे में कोई हलचल नहीं हुई तो महिला के पति ने उसे मरा मानकर अखबार (News Paper) में लपेट दिया.महिला ने अपने क्लीनिक में लाकर बचाई बच्चे की जान
बाद में डेंटिस्ट ने पाया कि महिला फुटपाथ पर लेटी हुयी है और उसे रक्तस्राव (Bleeding) हो रहा है, जिसके बाद वह उसे अपने क्लिनिक में ले आयी. राम्या ने बताया, ‘जब मैं वहां गयी तो देखा कि महिला को रक्तस्राव हो रहा है. मैं उसे लेकर क्लिनिक के अंदर आयी और उसका उपचार किया. इसके बाद मैंने बच्चे की जांच की. थोड़ी कोशिशों के बाद बच्चे में जान आयी.’ बाद में दंत चिकित्सक ने एम्बुलेंस (Ambulance) को बुलायी और महिला को नवजात के साथ आगे की जांच के लिये सरकारी अस्पताल भिजवा दिया.

यह भी पढ़ें:- 

देश में अब कोविड 19 के 723 अस्‍पताल, 12,190 वेंटिलेटर भी उपलब्‍ध
बाबुल सुप्रियो ने शेयर किया बंगाल के अस्पताल का वीडियो, हुआ विवाद

पंजाब का यह जिला हुआ कोरोना फ्री, नांदेड़ से वापस लाए जाएंगे 2 हजार श्रद्धालु

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 22, 2020, 5:45 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button