छत्तीसगढ़
फसल पंजीयन करायें बीज प्रक्रिया केन्द्र सिंगारभाट में
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
फसल पंजीयन करायें बीज प्रक्रिया केन्द्र सिंगारभाट में
कांकेर- बीज प्रक्रिया केन्द्र कांकेर द्वारा खरीफ 2020 एवं आगामी रबी 2020-21 में बीज उत्पादन कार्यक्रम लेने हेतु कृषकों का आधार एवं प्रमाणित बीजों का फसल पंजीयन मई माह में किया जाएगा। जिले के इच्छुक कृषक बीज उत्पादन कार्यक्रम के तहत् फसल पंजीयन कराने बीज प्रक्रिया केन्द्र सिंगारभाट कांकेर में पंजीयन करा सकते हैं। फसल पंजीयन हेतु निर्धारित दस्तावेज एवं शुल्क विवरण हेतु कार्यालयीन समय पर बीज प्रक्रिया केन्द्र सिंगारभाट कांकेर से संपर्क किया जा सकता है।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100