देश दुनिया

Reliance Jio और Facebook के बीच हुई Deal से डिजिटल लेनेदेन के साथ-साथ बदल सकती हैं ये चीजें – Reliance Jio And Facebook Deal Emphasizes Jio as Catalyst For India Digital Shift changed telecom sector | tech – News in Hindi

Reliance Jio और Facebook के बीच हुई Deal से डिजिटल लेनेदेन के साथ बदल सकती हैं ये चीजें

Reliance Jio और Facebook के बीच हुई Deal से डिजिटल लेनेदेन के साथ-साथ बदल सकती हैं ये चीजें

रिलायंस जियो (Reliance Jio) और फेसबुक (Facebook) डील का सीधा असर भारत के टेलीकॉम सेक्टर पर दिखाई देगा. जानिए कैसे होगा इससे पूरे देश को फायदा.

नई दिल्ली. रिलायंस जियो (Reliance Jio) और फेसबुक (Facebook) डील का सीधा असर भारत के टेलीकॉम सेक्टर पर दिखाई देगा. आपको बता दें कि दुनिया की दिग्गज सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक (Facebook) ने देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) में 43,574 करोड़ रुपये का निवेश किया है. इस निवेश के बाद जियो में फेसबुक की हिस्सेदारी 9.99% हो गई है. भारतीय टेक्नोलॉजी सेक्टर में यह सबसे बड़ा एफडीआई है. यह भारत में एक टेक्नोलॉजी कंपनी में सबसे बड़ा निवेश भी है. इस डील के बाद जियो की वैल्यूएशन (Reliance Jio Valuation) बढ़कर 4.62 लाख करोड़ रुपये हो गई है.

आपको बता दें कि ग्राहकों के लिहाज से रिलायंस जियो देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है. ट्राई के ताजा आंकड़ों के अनुसार दिसंबर 2019 तक रिलायंस जियो के पास 37 करोड़ ग्राहक थे. मार्केट कैपटीलाइजेशन की बात करें तो जियो की पैरेंट कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज टॉप पर है. 2016 में शुरू हुई जियो का पूरा नेटवर्क 4जी पर आधारित है.

ये भी पढ़ें :- जानिए Reliance Jio-Facebook डील कैसे बदलेगी देश के टेलीकॉम सेक्टर की तस्वीर

फेसबुक और जियो दोनों ही कंपनियां वास्तव में तकनीकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनियां हैं. Jio पहले से ही ब्रॉडबैंड स्पेस, स्मार्ट डिवाइस, क्लाउड और एज कंप्यूटिंग, बिग डेटा एनालिटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) में मौजूद है. वहीं फेसबुक के पास दुनिया के कुछ सबसे लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म हैं- फेसबुक, इंस्टाग्राम, मैसेंजर और व्हाट्सएप. इस साझेदारी सबसे अहम भूमिका व्हाट्सएप की होगी.MoneyControl की खबर के मुताबिक, रिलायंस लंबे समय से दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन-टू-ऑफलाइन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म बनाने के लिए काम कर रही है. फिलहाल देश में 15,000 किराना स्टोर डिजिटाइज हुए हैं. रिलायंस अपने हाई-स्पीड 4G नेटवर्क के जरिए कस्टमर्स को उनके आस-पास के किराना स्टोर्स से जोड़ेगा, जिससे ग्राहक घर बैठे किराना स्टोर से सामान मंगा सकें. अब JioMart वॉट्सऐप के साथ करेगी काम करोड़ों किराना दुकानदार जोड़ने में मिलेगी मदद.

रिलायंस जियो जियोमार्ट को आगे बढ़ाने की योजना बना रही है. वहीं, दूसरी ओर व्हाट्सऐप ने भारत सहित कुछ अन्य बाजारों में छोटे बिज़नेस के लिए अपने मूल प्लेटफॉर्म में बदलाव किए हैं. फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी ने जनवरी 2018 में छोटे और मध्यम उद्यमों (SMEs) के लिए संचार आसान बनाने के लिए एक समर्पित WhatsApp Business ऐप लॉन्च किया.

इसके अलावा WhatsApp Pay भी जारी किया, जिससे पेमेंट करना आसान हो जाए. हालांकि यह फीचर फिलहाल टेस्टिंग मोड में है. इस फीचर के चलते यूज़र्स ऐप के अंदर से ही डिजिटल लेनदेन कर सकते हैं. यह नोट करना भी महत्वपूर्ण है कि देश में पहले से ही व्हाट्सऐप के 400 मिलियन यानी 40 करोड़ से अधिक यूज़र्स हैं.

ये भी पढ़ें:-Reliance Jio ग्राहकों के लिए खुशखबरी! लॉकडाउन तक मिलेगी कॉलिंग से जुड़ी ये खास सुविधा

(डिस्केलमर- न्यूज18 हिंदी, रिलायंस इंडस्ट्रीज की कंपनी नेटवर्क18 मीडिया एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड का हिस्सा है. नेटवर्क18 मीडिया एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड का स्वामित्व रिलायंस इंडस्ट्रीज के पास ही है.)

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मोबाइल-टेक से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 22, 2020, 4:54 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button