देश दुनिया

Jio-Facebook Deal पर आनंदा महिंद्रा ने की मुकेश अंबानी की सराहना, कहा-ये डील देश की अर्थव्यवस्था के लिए बहुत अच्छी है-Anand Mahindra says Jio-Facebook deal a strong signal of Indias economic importance post the crisis | business – News in Hindi

Jio-Facebook Deal पर आनंदा महिंद्रा ने की मुकेश अंबानी की सराहना, कहा-ये डील देश की अर्थव्यवस्था के लिए बहुत अच्छी है

महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा

महिंद्रा ग्रुप (Mahindra Group) के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने बुधवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी की सराहना करते हुए कहा कि Facebook और Jio डील न केवल दोनों देशों के लिए बल्कि भारत की अर्थव्यवस्था के लिए भी अच्छा है.

नई दिल्ली. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले महिंद्रा ग्रुप (M&M Group) के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने फेसबुक के रिलायंस जियो में 9.9 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने की डील की सराहना की है. उन्होंने, कहा, यह सौदा न केवल दोनों देशों के लिए बल्कि अर्थव्यवस्था के लिए अच्छा है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर आनंद महिंद्रा ने लिखा है कि फेसबुक के साथ Jio का सौदा न केवल उन दोनों के लिए अच्छा है. बल्कि, कोरोना वायरस महामारी के संकट में ऐसा करना, भारतीय अर्थव्यवस्था को एक मजबूत संकेत देता है.

आनंद महिंद्र आगे कहते है कि यह उस परिकल्पना को मजबूत करता है. जिममें अक्सर कहा जाता है कि भारत दुनिया के विकास का नया इंजन बनेगा.

रिलायंस जियो में दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक हिस्सेदारी खरीदेगा. इसके लिए फेसबुक ने जियो प्लेटफॉर्म में 43,574 करोड़ रुपये के निवेश का एलान किया है. इसके जरिए फेसबुक को जियो में 9.99 फीसदी हिस्सेदारी मिलेगी. फेसबुक के इस निवेश के बाद जियो की इंटरप्राइज वैल्यू 4.62 लाख करोड़ हो गई है.

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 22, 2020, 3:32 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button