Uncategorized

देशी शराब पीकर हुए सैकड़ों लोग हुए बीमार

भिलाई। भिलाई-दुर्ग जिले में कुछ दिनों पहले पहुंचे देशी शराब की खेप काफी घटिया क्वालिटी की निकली। बताया जाता है कि विभिन्न देशी मदिरा दुकानों में ग्राहक इस बात की शिकायत भी कर चुके हैं। वर्तमान में सैकड़ों लोग इस शराब का सेवन कर डिहाईड्रेशन का शिकार हो चुके हैं और कुछ अस्पतालों में भर्ती हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आमतौर पर देशी शराब की क्वालिटी बेहतर मानी जाती है। लेकिन जनवरी माह के अंतिम सप्ताह में भिलाई-दुर्ग सहित आसपास के इलाकों में पहुंची देशी शराब की खेप में काफी अधिक मात्रा में घटिया क्वालिटी की शराब शामिल थी। देशी शराब पीने के बाद सैकड़ों की संख्या में लोग डिहाइड्रेशन का शिकार हो गए। यह बात तेजी से फैली। ग्राहक देशी शराब दुकानों में पहुंचकर इस बात की शिकायत भी करने लगे कि शराब घटिया क्वालिटी की है। इसके बाद भी जिम्मेदारों ने शराब की खेप वापस नहीं ली और देशी शराब दुकानों में यही शराब बिकती रही। सूत्रों की माने तो भिलाई और दुर्ग जिले में सैकड़ों लोग देशी शराब पीने के बाद बीमार पड़ गए। अधिकांश लोगों को डिहाईड्रेशन की शिकायत है, कुछ लोगों की हालत बिगड़ी तो उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बहरहाल आलम यह है कि देशी शराब पीने से अब लोग परहेज करने लगे हैं, इसके चलते देशी शराब की बिक्री भी काफी हद तक कम हो गई है।

Related Articles

Back to top button