हावड़ा में कोरोना की एक मरीज ने बच्चे को दिया जन्म, दोनों की हालत स्थिर – West Bengal- A coronavirus patient gave birth to a child in Howrah | nation – News in Hindi
संक्रमित महिला हावड़ा शहर की रहने वाली है
हावड़ा जिले में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमित महिला ने दिया बच्चे को जन्म फिलहाल मां और बच्चा दोनों की हालत स्थिर है.
उन्होंने कहा कि हावड़ा शहर की रहने वाली महिला ने सोमवार को रात आठ बजे के आसपास बच्चे को जन्म दिया. मित्रा ने बताया कि प्रसव में कोई समस्या नहीं आई. उन्होंने कहा कि बच्चे का वजन 2.7 किलोग्राम है. मां और बच्चा दोनों की हालत स्थिर है.
राज्य में संक्रमितों की संख्या 423
राज्य में मंगलवार को कोविड-19 से तीन लोगों की मौत होने के साथ ही इस रोग से मरने वालों की संख्या बढ़कर 15 हो गयी. मुख्य सचिव राजीव सिन्हा ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 31 नये मामले सामने आये हैं जिसके साथ ही राज्य में इस महामारी से संक्रमित होने के बाद अस्पताल में इलाज करा रहे लोगों की संख्या बढ़कर 423 हो गयी है. साथ ही राज्य में संक्रमण से 73 लोग ठीक भी हो चुके हैं. सिन्हा के अनुसार पिछले 24 घंटे में 713 नमूनों का परीक्षण किया गया है.ये भी पढ़ें: लखनऊ के वैज्ञानिक संस्थानों ने संभाला मोर्चा, कोरोना जांच के लिए आगे आए
पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस की जांच के लिए केंद्र सरकार की ओर से भेजी गई जांच टीम को लेकर पिछले दो दिनों से चला आ रहा विवाद आखिरकार थम गया. पश्चिम बंगाल के चीफ सेक्रेटरी ने गृह सचिव को पत्र लिखकर आश्वासन दिया है कि प्रदेश सरकार जांच टीम का हर तरह से सहयोग कर रही है. चीफ सेक्रेटरी के इस पत्र पर गृह मंत्रालय ने स्वागत किया है.
जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल के चीफ सेक्रेटरी राजीव सिन्हा ने गृह सचिव को पत्र लिखकर कहा कि प्रदेश सरकार कोरोना वायरस को गंभीरता से लेते हुए केंद्र सरकार के हर आदेश का पालन कर रही है और कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए गंभीर प्रयास किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: 2019 के मुकाबले इस साल दोगुना लोगों के सामने खड़ा होगा भुखमरी का संकट
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 22, 2020, 2:55 PM IST