आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत इस रविवार ऑनलाइन कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित – RSS chief Mohan Bhagwat will address online workers this Sunday | nation – News in Hindi
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ऑनलाइन कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
संघ ने एक ट्वीट में कहा कि भागवत 26 अप्रैल को शाम पांच बजे ‘वर्तमान स्थिति और हमारी भूमिका’ पर संबोधन देंगे.
संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों के अनुसार, संघ के इतिहास में यह पहला मौका है जब किसी आभासी मंच के माध्यम से इसके प्रमुख अपना भाषण देंगे. संघ ने एक ट्वीट में कहा कि भागवत 26 अप्रैल को शाम पांच बजे ‘वर्तमान स्थिति और हमारी भूमिका’ पर संबोधन देंगे. संघ ने कहा, आप सभी को परिवार के सदस्यों और शुभचिंतकों के साथ इस सत्र में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जाता है. संघ के सूत्रों ने कहा कि यह संबोधन इस संकट से निपटने के उपायों पर केंद्रित होगा.
इससे पहले आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में सामाजिक दूरी को महत्वपूर्ण बताते हुए स्वयंसेवको से देश में फैली इस अदृश्य बीमारी से लड़ने का संकल्प लिया था. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से कहा था कि इस संकट के घड़ी में वह सामाजिक अनुशासन का पालन कर मिसाल पेश करें. भागवत ने कहा कि इस समय पूरी दुनिया एक ऐसे संकट से जूझ रही है जिससे बचने का एक ही उपाय है वो है सोशल डिस्टेंसिंग. उन्होंने कहा भारत भी इस वैश्विक बीमारी से लड़ रहा है. इसलिए यह हमारे लिए संकल्प लेने का समय है कि हम अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए इस बीमारी से लड़ेंगे. भागवत ने कहा कि इस लड़ाई में समाज द्वारा नियमों का पालन अहम बात है.
इसे भी पढ़ें :-