देश दुनिया

गुजरात: कोरोना से 5 और लोगों की मौत से मृतक संख्या हुई 95, कुल 2272 संक्रमित – Gujarat- 5 more deaths due to coronavirus 95 dead 2272 total infected | nation – News in Hindi

गुजरात में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 2272, अब तक 95 लोगों की मौत

गुजरात में संक्रमितों की संख्या 2 हजार के पार

गुजरात (Gujarat) में कोरोना वायरस (Coronavirus) से चार लोगों की मौत अहमदाबाद (Ahmedabad) में और वलसाड के एक व्यक्ति की मौत सूरत के एक अस्पताल में हुई.

अहमदाबाद. गुजरात (Gujarat) में कोरोना वायरस (Coronavirus) से पांच और मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में इस संक्रामक रोग से मरने वाले लोगों की संख्या 95 हो गई है. प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने बुधवार को बताया कि चार लोगों की मौत अहमदाबाद (Ahmedabad) में हुई जबकि वलसाड के एक व्यक्ति की मौत सूरत के एक अस्पताल में हुई. वलसाड के 21 वर्षीय व्यक्ति को ब्रेन ट्यूमर भी था. राज्य में संक्रमण के 94 नए मामले आने से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर बुधवार को 2272 हो गई.

अहमदाबाद में सबसे ज्यादा मामले
प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने कहा कि अहमदाबाद में 61 नए मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या 1373 हो गई, जबकि सूरत में 17, वडोदरा में आठ, अरावली में पांच, बोटाड में दो और राजकोट में एक मामला सामने आया है. अहमदाबाद के बाद सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र सूरत है. यहां पर संक्रमण के 347 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. उसके बाद वड़ोदरा 199, राजकोट 40, भावनगर 32 और आनंद में 28 मामले हैं.

अधिकारी ने बताया कि राज्य में अभी भी 2,033 लोगों का इलाज चल रहा हैं. इनमें से 13 मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं, जबकि 2,020 की हालत स्थिर है.

राज्य में नगर निकाय प्रमुख विजय नेहरा को वायरस के इन बढ़ते मामलों के मई तक नियंत्रण में आने की उम्मीद है. साथ ही उन्होंने लोगों से कोरोना वायरस से निपटने के लिए जारी लॉकडाउन के निर्देशों का कठोरता से पालन करने की अपील भी की है. उन्होंने बताया कि अहमदाबाद में 4 और लोगों की जान जाने के बाद शहर में मरने वालों की संख्या 46 हो गई है.

ये भी पढ़ें:- कोरोना के इलाज में जिस दवा को चमत्कारी बता रहे थे ट्रंप, वह बनी जानलेवा

देशभर में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 20 हजार के करीब पहुंच गई है. बुधवार सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में अब तक कोरोना के 19 हजार 984 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 3870 लोग ठीक हो चुके हैं जिन्हें उपचार के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है. इस जानलेवा बीमारी की चपेट में आकर अब तक 640 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

अभी तक सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र राज्य से आ रहे हैं, यहां पर संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. राज्य में यह आंकड़ा 5000 को पार कर गया है.

ये भी पढ़ें:- Corona: जानें रैपिड एंटीबॉडी टेस्‍ट का प्रोसेस, कितनी देर में आता है रिजल्‍ट

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 22, 2020, 12:14 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button